Loading election data...

बालासोर ट्रेन हादसे से जुड़े तीन लोग सीबीआई की हिरासत में, अज्ञात स्थान पर हो रही पूछताछ

केंद्रीय एजेंसी ने रेलवे के एक स्टेशन मास्टर, एक टेक्नीशियन और एक अन्य कर्मचारी को हिरासत में लिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों को कथित तौर पर एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

By Vyshnav Chandran | June 12, 2023 11:36 AM

Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद कार्रवाई में तेजी आयी है. मामले में कार्रवाई करते हुए सीबीआई की टीम ने आज तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. रिपोर्ट्स की माने तो, केंद्रीय एजेंसी ने रेलवे के एक स्टेशन मास्टर, एक टेक्नीशियन और एक अन्य कर्मचारी को हिरासत में लिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों को कथित तौर पर एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि, मामले की जांच की संवेदनशीलता को देखते हुए सीबीआई पूछताछ और तीनों कर्मचारियों को हिरासत में लेने के मामले में चुप्पी साधे हुए है.

दस मेंबर्स की टीम कर रही जांच

2 जून के दिन हुए इस भीषण हादसे की जांच करने के लिए सीबीआई को नियुक्त किया गया है. सीबीआई की 10 मेंबर्स वाली टीम मामले से जुड़े लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है. सीबीआई की टीम बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन का लगातार दौरा कर रही है. मामले की जांच के दौरान सीबीआई की टीम ने स्टेशन में मौजूद कई कंप्यूटर्स के हार्ड डिस्क्स को अपने कब्जे में ले लिया है. केवल यहीं नहीं सीबीआई की टीम रिकॉर्ड किये गए कई जरूरी तथ्यों को भी इकठ्ठा कर रही है.

इजाजत के बिना नहीं रुक सकती कोई ट्रेन

बाहानगा बाजार थाने को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ फॉरेंसिक की टीम ने कई नमूनों को जब्त किया है. स्टेशन के रिले रूम को भी कब्जे में ले लिया गया है और जांच की जा रही है. स्टेशन पर भी किसी भी ट्रेन को रुकने की अनुमति नहीं दी गयी है. अब इस स्टेशन पर ट्रेन तभी रुक सकती है जब सीबीआई इसके लिए अनुमति दे. सामने आयी जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने बाहनगा स्टेशन के अंदर मौजूद प्राइवेट नंबर एक्सचेंज बुक की भी जांच की है.

Next Article

Exit mobile version