हरियाणा के अलग-अलग इलाकों से गायब हुईं तीन महिलाएं, सुरक्षा सवालों के घेरे में…
Crime against women in india : आज हरियाणा के जींद से तीन अलग-अलग स्थानों से तीन महिलाओं के गायब होने की सूचना है. पुलिस ने तीनों मामलों में अज्ञात लोगों के खिलाफ बंधक बनाने का मामला दर्ज किया है.
देश में महिलाओं की सुरक्षा मुद्दा हमेशा ही सवालों के घेरे में रहता है. हालिया घटना का जिक्र करें तो मुंबई में रेप के बाद दरिंदगी की दो घटनाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.
आज हरियाणा के जींद से तीन अलग-अलग स्थानों से तीन महिलाओं के गायब होने की सूचना है. पुलिस ने तीनों मामलों में अज्ञात लोगों के खिलाफ बंधक बनाने का मामला दर्ज किया है.
गायब होने वाली तीनों महिलाएं विवाहित हैं और अपने घर से किसी ना किसी काम से बाहर गयीं थीं. उनके परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है.
हाल ही में जारी एनसीआरबी की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा होता है कि देश में प्रतिदिन बलात्कार के 77 मामले दर्ज होते हैं.
देश में सबसे अधिक बलात्कार के केस राजस्थान से सामने आये, दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है. उसके बाद मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और असम का नंबर आता है.
वर्ष 2019 और 2018 से तुलना करें तो देश में बलात्कार की घटनाएं कुछ कम हुई हैं, लेकिन इसकी वजह यह है कि देश में कोरोना का प्रकोप कम था और महिलाएं घर से बाहर कम निकलीं थीं.
वर्ष 2020 में देश में एसिड अटैक के 105 मामले दर्ज किए गए. वहीं दहेज की वजह से मौत के 6,966 मामले दर्ज किए गए जिनमें 7,045 पीड़िताएं शामिल थीं.