दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सलियों के सफाये का अभियान जारी है. दंतेवाड़ा जिला (Dantewara District) में तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. इन सभी पर 5-5 लाख रुपये का सरकार ने इनाम घोषित कर रखा था. दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक पल्लव ने रविवार को यह जानकारी दी.
एसपी अभिषेक पल्लव ने मीडिया को बताया कि रविवार की शाम को दंतेवाड़ा के अडवाल (Adval) और कुंजरा जंगल (Kunjara Jungles) में नक्सलियों (Naxals) के साथ डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों की मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में दोनों पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. मुठभेड़ खत्म होने के बाद जंगल में तलाशी अभियान चलाया गया.
Chhattisgarh | Bodies of three women Naxals were recovered following an exchange of fire with District Reserve Guard, Dantewada in jungles of Adwal and Kunjeras this evening: Dantewada SP Abhishek Pallav
(File photo) pic.twitter.com/v9utCbze16
— ANI (@ANI) October 31, 2021
एसपी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान जवानों को तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए. उन्होंने बताया कि डीआरजी के साथ मुठभेड़ में मारी गयी तीनों महिला नक्सलियों में से प्रत्येक पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका था.
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद के अलावा इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (आईईडी), दवाएं और नक्सली साहित्य भी बरामद हुआ है.
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के जंगलों में नक्सलवादी सक्रिय हैं. उनकी गतिविधियां कम हुई हैं, लेकिन खत्म नहीं हुई है. इसलिए सुरक्षा बलों के जवानों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ की पुलिस और डीआरजी लगातार जंगलों में तलाशी अभियान चलाती रहती है.
Posted By: Mithilesh Jha