Loading election data...

Chhattisgarh Naxal News : दंतेवाड़ा में तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद, DRG ने मुठभेड़ में मार गिराया

Chhattisgarh Naxal News: रविवार की शाम को दंतेवाड़ा के अडवाल और कुंजरा जंगल में नक्सलियों के साथ डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवानों की मुठभेड़ हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2021 6:42 AM

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सलियों के सफाये का अभियान जारी है. दंतेवाड़ा जिला (Dantewara District) में तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. इन सभी पर 5-5 लाख रुपये का सरकार ने इनाम घोषित कर रखा था. दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक पल्लव ने रविवार को यह जानकारी दी.

एसपी अभिषेक पल्लव ने मीडिया को बताया कि रविवार की शाम को दंतेवाड़ा के अडवाल (Adval) और कुंजरा जंगल (Kunjara Jungles) में नक्सलियों (Naxals) के साथ डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों की मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में दोनों पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. मुठभेड़ खत्म होने के बाद जंगल में तलाशी अभियान चलाया गया.

एसपी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान जवानों को तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए. उन्होंने बताया कि डीआरजी के साथ मुठभेड़ में मारी गयी तीनों महिला नक्सलियों में से प्रत्येक पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका था.

Also Read: ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ के आसरे यूपी में किला फतह करने की तैयारी में कांग्रेस, चुनाव से पहले बनाई खास रणनीति!

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद के अलावा इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (आईईडी), दवाएं और नक्सली साहित्य भी बरामद हुआ है.

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के जंगलों में नक्सलवादी सक्रिय हैं. उनकी गतिविधियां कम हुई हैं, लेकिन खत्म नहीं हुई है. इसलिए सुरक्षा बलों के जवानों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ की पुलिस और डीआरजी लगातार जंगलों में तलाशी अभियान चलाती रहती है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version