Thunder Lightning: आकाशीय बिजली गिरने से ओडिशा में 4, छत्तीसगढ़ में 3 लोगों की दर्दनाक मौत
ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए. वहीं, छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन व्यक्तियों और 52 बकरियों की मौत हो गई.
ओडिशा (Odisha) के नुआपाड़ा जिले में रविवार को आकाशीय बिजली (Thunder Lightning) गिरने से एक महिला सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना उस समय हुई जब जिले के मल्लिकामुंडा गांव में मकान निर्माण कार्य में लगे छह लोग बिजली की चपेट में आ गए. पुलिस ने कहा कि उन्हें तुरंत पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इस हादसे में झुलस गये दो लोगों का कोमना के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के तीन जिलों में रविवार को आकशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन व्यक्तियों और 52 बकरियों की मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गरियाबंद जिले में एक चरवाहा और उसकी बकरियों का झुंड आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जबकि मुंगेली और बलौदाबाजार-भाटापारा जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. इस बीच एक सरकारी बयान में कहा गया कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटनाओं पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को प्रत्येक मृतक के परिजनों को राजस्व पुस्तक परिपत्र आरबीसी के प्रावधानों के तहत 4 लाख रुपये मुआवजा प्रदान करने का निर्देश दिया है.
गुजरात में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत
गुजरात के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश के बीच भावनगर जिले के मोती जगधर गांव में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई और एक महिला झुलस गई. राज्य आपात संचालन केंद्र के अनुसार, गुजरात में 57 तालुकाओं में कुछ बारिश दर्ज की गई, जबकि भावनगर के महुवा में रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच 15 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले पांच दिन में राज्य के कई जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
असम में बाढ़ से आठ लोगों की मौत
इधर असम में बाढ़ की स्थिति रविवार को और खराब हो गई तथा इसमें आठ और लोगों की मौत हो गई. बाढ़ के कारण जिले में 37 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार, भूस्खलन के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और दिन में पांच लोग अलग-अलग स्थानों पर डूब गए. इसके साथ ही इस साल बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की कुल संख्या 70 हो गई है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.