17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tiger Population: 2018 के बाद बाघों की आबादी में आया जबरदस्त उछाल, देश में संख्या 3000 के पार

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के सदस्य सचिव एसपी यादव ने बाघों की बढ़ती हुई आबादी पर बात करते हुए कहा कि- यह गर्व की बात है कि भारत में बाघों की सबसे ज्यादा आबादी है 2006 में पहले बाघ अनुमान के अनुसार, 1,411 बाघ (भारत में) और 2010 में 1,700 बाघ थे. साल 2018 में यह संख्या बढ़कर 2,967 हो गई.

Tiger Population in India: प्रोजेक्ट टाइगर के तहत देश में बाघों की आबादी को बढ़ाने के लिए बाहरी देशों से इन्हें भारत लाया जा रहा है. बता दें भारत में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत के 50 साल पूरे हो चुके हैं और इसी अवसर पर कुछ ही दिन पूर्व पीएम मोदी ने कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का आनंद भी उठाया है. टाइगर रिजर्व का आनंद उठाने के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट भी जारी किया था और अपने उस ट्वीट में कहा था कि- सुबह सुन्दर बांदीपुर टाइगर रिजर्व में बितायी और भारत के वन्य जीवन, प्राकृतिक सुंदरता और विविधता की झलक देखी.

भारत के लिए गर्व की बात

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के सदस्य सचिव एसपी यादव ने बाघों की बढ़ती हुई आबादी पर बात करते हुए कहा कि- यह गर्व की बात है कि भारत में बाघों की सबसे ज्यादा आबादी है 2006 में पहले बाघ अनुमान के अनुसार, 1,411 बाघ (भारत में) और 2010 में 1,700 बाघ थे. साल 2018 में यह संख्या बढ़कर 2,967 हो गई. साल 2022 की न्यूनतम बाघ अनुमानित जनसंख्या के अनुसार, यह 3,167 है. यह स्वस्थ विकास को इंगित करता है. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि- दुनिया भर में कुल 13 देश हैं जहां टाइगर रेंज हैं. वैश्विक बाघों की आबादी लगभग 4,000-4,500 है. इनमें से भारत में 3,167 बाघ हैं. इसका मतलब है, वैश्विक बाघों की आबादी का लगभग 75 प्रतिशत भारत में है.


पीएम मोदी ने की इंटरनेशनल बिग कैट अलायन्स की शुरुआत

पीएम मोदी ने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के दौरान इंटरनेशनल बिग कैट अलायन्स की भी शुरुआत की. इसका उद्देश्य शेर और बाघ जैसे बिग कैट फैमिली की सात प्रमुख प्रजातियों की रक्षा और संरक्षण करना है. इस दौरान पीएम मोदी ने ‘अमृत काल टाइगर विजन’ नामक पुष्तक का विमोचन भी किया. यह किताब आने वाले 25 वर्षों में देश में बाघों के संरक्षण के लिए दृष्टिकोण पेश करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें