Loading election data...

Heroes Of 2020: जॉर्ज फ्लॉइड के लिए प्रदर्शन करने वाले 70 लोगों को बचाया, भारतीय मूल के राहुल दुबे को TIME का सलाम

TIME Heroes of 2020: अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉइड की हत्या के बाद जून महीने में प्रदर्शन हुए थे. इस दौरान 70 से अधिक लोगों के लिए अपने घर के दरवाजे खोलने वाले भारतीय मूल के राहुल दुबे को प्रतिष्ठित TIME मैगजीन ने Heroes Of 2020 की लिस्ट में शामिल किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2020 6:35 PM

TIME Heroes of 2020: अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉइड की हत्या के बाद जून महीने में प्रदर्शन हुए थे. इस दौरान 70 से अधिक लोगों के लिए अपने घर का दरवाजा खोलने वाले भारतीय मूल के राहुल दुबे को प्रतिष्ठित TIME मैगजीन ने Heroes Of 2020 लिस्ट में शामिल किया है. मैगजीन ने राहुल दुबे की सराहना की है. राहुल दुबे ने प्रदर्शनकारियों को वाशिंगटन डीसी के अपने घर में जगह दी थी.

Also Read: NASA के चंद्र मिशन ‘आर्टमिस’ के 18 सदस्यों में भारतीय मूल के राजा चारी शामिल, पहली बार चंद्रमा की सतह पर उतरेगी महिला
कोरोना संकट के बीच जोरदार प्रदर्शन

दुनिया के साथ ही अमेरिका में जारी कोरोना वायरस संकट के बीच एक जून को वाशिंगटन डीसी की सड़कों पर लोग प्रदर्शन करने पहुंचे थे. अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉइड की हत्या में शामिल पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही थी. सोशल मीडिया पर भी #BlackLivesMatter से जुड़े कैंपेन चलाए गए थे. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने सख्ती बरती. इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया. इसी दौरान राहुल दुबे ने घर के बाहर जमा हुए 70 से ज्यादा लोगों की मदद की थी.

Also Read: Corona vaccine : वैक्सीन देने के बाद एचआईवी का लक्षण दिखा, तो रोका गया क्लिनिकल ट्रायल
लोगों की मदद के लिए दरवाजा खोला

हेल्थ सेक्टर में काम करने वाले राहुल दुबे ने पुलिस की सख्ती से लोगों को बचाने के लिए अपने घर का दरवाजा खोल दिया. उन्होंने लोगों को चिल्लाकर अपने घर में बुलाया. राहुल दुबे ने 70 से ज्यादा लोगों को कर्फ्यू के उल्लंघन से बचाने के लिए घर में जगह दी. राहुल दुबे का कहना है कि उस रात प्रदर्शनकारियों के मन में जॉर्ज फ्लॉइड के लिए प्यार और सम्मान था. वो सभी अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे थे.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version