13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेमिसाल वुमनिया: तलाक नहीं, इस कारण सुर्खियों में टीना डाबी, Instagram पोस्ट पर फिदा क्रेजी फैंस

Tina Dabi News: राजस्थान कैडर की चर्चित आईएएस टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सिविल सर्विस एग्जाम 2015 की टॉपर टीना डाबी राजस्थान सरकार के वित्त (कर) विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी की ज्वाइनिंग के बाद इंस्टाग्राम पर जानकारी दी. वो लगातार फॉलोवर्स और फैंस के लिए फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती हैं.

Undefined
बेमिसाल वुमनिया: तलाक नहीं, इस कारण सुर्खियों में टीना डाबी, instagram पोस्ट पर फिदा क्रेजी फैंस 9

राजस्थान कैडर की चर्चित IAS टीना डाबी सोशल मीडिया पर कम एक्टिव हैं. सिविल सर्विस एग्जाम 2015 की टॉपर टीना ने राजस्थान सरकार के वित्त विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी बनने के बाद इंस्टाग्राम पर जानकारी दी.

Undefined
बेमिसाल वुमनिया: तलाक नहीं, इस कारण सुर्खियों में टीना डाबी, instagram पोस्ट पर फिदा क्रेजी फैंस 10

टीना डाबी की पोस्ट्स पर फैंस और फॉलोवर्स ने खूब कमेंट्स भी किए. पति आमिर अतहर से तलाक लेने की अर्जी देने के बाद टीना डाबी की नई पोस्टिंग पर भी सोशल मीडिया पर फैंस ने काफी सारे कमेंट्स किए थे.

Undefined
बेमिसाल वुमनिया: तलाक नहीं, इस कारण सुर्खियों में टीना डाबी, instagram पोस्ट पर फिदा क्रेजी फैंस 11

टीना डाबी लगातार फॉलोवर्स और फैंस के लिए फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती हैं. नई ज्वाइनिंग के बाद भी टीना डाबी ने वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो से टीना ने अपनी डेली शिड्यूल के बारे में बातें की थी.

Undefined
बेमिसाल वुमनिया: तलाक नहीं, इस कारण सुर्खियों में टीना डाबी, instagram पोस्ट पर फिदा क्रेजी फैंस 12

अपनी वीडियो के साथ ही IAS अधिकारी टीना डाबी ने आज का काम- फाइल, पेपर, नोट्स, बुक और प्लानर पोस्ट भी लिखा था. यूपीएससी टॉप करने के बाद से ही IAS टीना डाबी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.

Undefined
बेमिसाल वुमनिया: तलाक नहीं, इस कारण सुर्खियों में टीना डाबी, instagram पोस्ट पर फिदा क्रेजी फैंस 13

कभी देर तक काम करने से जुड़े फोटोज डालकर वो फॉलोवर्स और फैंस से इंटरैक्ट करती हैं. उनकी हर पोस्ट पर यूजर्स कमेंट्स करते हैं. कई सवाल पूछते हैं, कई तसवीर तो कई उनके काम की तारीफ करते दिखते हैं.

Undefined
बेमिसाल वुमनिया: तलाक नहीं, इस कारण सुर्खियों में टीना डाबी, instagram पोस्ट पर फिदा क्रेजी फैंस 14

शुरू से ही टीना डाबी अपनी वर्किंग स्टाइल को लेकर खबरों में रही हैं. टीना ने कोरोना संकट के दौरान भी जबरदस्त काम से वाहवाही बटोरी. उन्हें बेहतरीन काम के लिए राजस्थान सरकार से सम्मान भी मिला था.

Undefined
बेमिसाल वुमनिया: तलाक नहीं, इस कारण सुर्खियों में टीना डाबी, instagram पोस्ट पर फिदा क्रेजी फैंस 15

यूपीएससी टॉप करने के बाद शादी और बाद में तलाक को लेकर भी टीना डाबी ने खूब चर्चा बटोरी थी. सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर टीना डाबी के पोस्ट्स लगातार देखने को मिलते हैं.

Undefined
बेमिसाल वुमनिया: तलाक नहीं, इस कारण सुर्खियों में टीना डाबी, instagram पोस्ट पर फिदा क्रेजी फैंस 16

टीना डाबी अपनी पोस्ट्स में पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ की बातों का जिक्र करती दिखती हैं. टीना डाबी अपनी पोस्ट्स में डेली शिड्यूल से लेकर किताबों तक के बारे में यूजर्स को बताने से नहीं चूकती हैं.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें