22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार, इन नये चेहरों को मिली जगह कुछ हुए कैबिनेट से बाहर

इस नये कैबिनेट विस्तार में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सरकार में सबसे मजबूत जगह रखने वाले मदन कौशिश की छुट्टी कर दी गयी है हालांकि उन्हें अब पार्टी में प्रेदश की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है. कैबिनेट विस्तार में अरविंद पांडेय की चर्चा रही क्योंकि उन्होंने संस्कृत में शपथ ली.

  • उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कैबिनेट का विस्तार

  • नये चेहरों को मिली कैबिनेट में जगह

  • रविंद पांडेय की चर्चा रही क्योंकि उन्होंने संस्कृत में शपथ ली

उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कैबिनेट का विस्तार हो गया. कैबिनेट विस्तार शुक्रवार शाम पांच बजे हुआ. इस कैबिनेट विस्तार में 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इन विधायकों में बंशीधर भगत, सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, यशपाल आर्य, धन सिंह रावत, बिशन सिंह चुफाल, अरविंद पांडेय, गणेश जोशी, रेखा आर्या और स्वामी यतीश्वरानन्द शामिल हैं . इनके साथ- साथ पुराने चेहरों को भी मंत्रीमंडल में जगह दी गयी है.

Also Read: महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण का मामला, क्या यह कोरोना की दूसरी लहर है, पढ़ें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

इस नये कैबिनेट विस्तार में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सरकार में सबसे मजबूत जगह रखने वाले मदन कौशिश की छुट्टी कर दी गयी है हालांकि उन्हें अब पार्टी में प्रेदश की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है. कैबिनेट विस्तार में अरविंद पांडेय की चर्चा रही क्योंकि उन्होंने संस्कृत में शपथ ली. इस कैबिनेट में नये चेहरे के रूप में गणेश जोशी को शामिल किया गया है इनके साथ- साथ .डॉ. धन सिंह रावत, रेखा आर्य, यतीश (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री के रूप में शामिल हुए हैं.

Also Read: Covishield Banned : भारत में बनी कोविशील्ड पर यूरोप के कई देशों ने लगाया प्रतिबंध, वैक्सीनेशन के बाद खून जमने की शिकायत

इस फेरबदल में नैनीताल की कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर मदन कौशिक को यह जिम्मेदारी सौंपी है जबकि बंशीधर को कैबिनेट में जगह मिल गयी है. बिशन सिंह चुफाल पिथौरागढ़ की डीडीहाट सीट से विधायक चुफाल को भी त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट में जगह नहीं मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें