Tirupati Laddu Prasadam Row : भगवान दोषी को सजा जरूर देंगे, गुस्से में भक्तों ने कहा
Tirupati Laddu Prasadam Row : लड्डू प्रसादम विवाद के बीच श्रद्धालु तिरुपति के तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने दर्शन करने के बाद कहा कि भगवान उसका ख्याल रखेंगे.
Tirupati Laddu Prasadam Row : लड्डू प्रसादम विवाद के बीच श्रद्धालु तिरुपति के तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. चेन्नई (तमिलनाडु) की एक श्रद्धालु आरती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है, जिसने भी भगवान के साथ ऐसा किया है, भगवान उसका ख्याल रखेंगे. चाहे कोई सजा दे या न दे, मुझे पूरा यकीन है कि भगवान उन सभी का ख्याल रखेंगे, जिन्होंने उनके साथ ऐसा किया है.
उज्जैन (मध्य प्रदेश) के आकाश अग्रवाल ने कहा कि हम काफी समय से तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन आखिरकार आज हम यहां पहुंचे. हमने दर्शन किए और हमें बहुत अच्छा लगा. हमें भगवान का प्रसाद मिला और हमें लगा कि व्यवस्था पहले से बेहतर थी. एक अन्य भक्त ने कहा कि लड्डू की कोई समस्या नहीं है. लड्डू सबसे अच्छे और अच्छी गुणवत्ता वाले लड्डू हैं.
दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए: प्रहलाद जोशी
तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो कुछ भी कहा है, वह बहुत गंभीर है. इसकी जांच होनी चाहिए. आज तक, जो कुछ भी सामने आया है- लैब रिपोर्ट और सब कुछ बहुत गंभीर है. यह करोड़ों लोगों की आस्था से खिलवाड़ का मामला है. चंद्रबाबू नायडू ने लैब रिपोर्ट सार्वजनिक की, इसकी जांच होनी चाहिए और अगर सच पाया जाता है, तो दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार को तय करना है. चंद्रबाबू नायडू एक सक्षम प्रशासक हैं, वे तय करेंगे कि मामला सीबीआई को सौंपा जाना चाहिए या इसके लिए एसआईटी का गठन किया जाना चाहिए.
Read Also : Tirupati Laddu Row: TDP के दावे पर केंद्र ने मांगी आंध्र सरकार से रिपोर्ट, 25 सितंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई
श्रीवारी लड्डू की दिव्यता और पवित्रता अब बेदाग : टीटीडी
तिरुपति के प्रसिद्ध ‘लड्डू प्रसादम’ में इस्तेमाल घी की गुणवत्ता को लेकर श्रद्धालुओं की चिंताओं के बीच तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) का बयान सामने आया है. उसकी ओर से कहा गया है कि इस पवित्र प्रसाद की शुचिता बहाल कर दी गयी है. तिरुमला पर्वत पर स्थित श्री वेंकेटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन करने वाले टीटीडी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि श्रीवारी लड्डू की पवित्रता अब बेदाग है. मंदिर बोर्ड ने एक पोस्ट में कहा कि श्रीवारी लड्डू की दिव्यता और पवित्रता अब बेदाग है. टीटीडी सभी भक्तों की संतुष्टि के लिए लड्डू प्रसादम की पवित्रता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
(इनपुट पीटीआई)