23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMC का मतलब ‘Temple-Mosque-Church: ममता ने गोवा में दिया ‘खेल जतलो’ का नारा, कांग्रेस को दिया ये संदेश

ममता बनर्जी गोवा में अपनी पार्टी की जड़ें जमाने में जुटी हैं. उन्होंने कहा कि TMC का मतलब 'Temple-Mosque-Church है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस टीएमसी गठबंधन में शामिल होगी या नहीं, उसे फैसला करना है.

पणजी/कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान ‘खेला होबे’ का नारा दिया था. इसी तर्ज पर उन्होंने गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को ‘खेल जतलो’ का नारा दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवा (Goa Elections 2022) में अगर कोई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शिकस्त देना चाहता है, तो उसे उनकी पार्टी का समर्थन करना चाहिए.

गोवा को ‘प्यारा, खूबसूरत और बहुत बुद्धिमान’ राज्य बताते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी ने चुनाव लड़ने का फैसला राज्य को नियंत्रित करने या मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं किया है, बल्कि चुनाव में गोवा के लोगों की मदद करने के लिए अपने अनुभव का इस्तेमाल करने के लिए किया है.

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि टीएमसी का मतलब है ‘मंदिर-मस्जिद-चर्च’ (TMC is ‘Temple-Mosque-Church’). उन्होंने कहा कि हम बीजेपी से लड़ते हैं. क्या जीतने की संभावना है? क्या आपको यकीन है कि आप बीजेपी से जीत सकते हैं? अगर आपको यकीन है, तो आप एक कदम भी पीछे मत लीजिए. आगे बढ़िये.

Also Read: गोवा की महिला वोटरों को लुभाने के लिए TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी का बड़ा दांव, जीते तो हर महीने देंगे 5000 रुपये

कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हम यहां वोटों का बंटवारा करने के लिए नहीं आये हैं. हम वोटों को एकजुट करने के लिए आये हैं. हम यहां आये हैं, ताकि टीएमसी गठबंधन जीत सके. यही गठबंधन बीजेपी का विकल्प है.

इशारों-इशारों में कांग्रेस पर हमला करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोई हमें समर्थन देना चाहता है, तो हमारे गठबंधन में शामिल हो. निर्णय लेने का वक्त आ गया है. निर्णय उन लोगों को लेना है. हमने निर्णय ले लिया है. हम आगे बढ़ चुके हैं. हम लड़ते-लड़ते मर जायेंगे, लेकिन अब कदम पीछे नहीं खींचेंगे.

तृणमूल ने एमजीपी से किया समझौता

तृणमूल ने गोवा के सबसे पुराने क्षेत्रीय संगठन महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के साथ अगले साल की शुरुआत में होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है. गोवा के दो दिवसीय दौरे पर आयीं ममता बनर्जी ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी एमजीपी के साथ राज्य में चुनाव जीतेगी.

उन्होंने कहा, ‘अगर कोई भाजपा को हराना चाहता है, तो यह उन पर निर्भर है कि वे हमारा समर्थन करें.’ ममता बनर्जी ने कहा कि उनके पास पश्चिम बंगाल की तरह गोवा के लिए भी एक योजना है, जिसे सत्ता में आने के छह महीने के अंदर तटीय राज्य में लागू किया जायेगा.

बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले उनकी पार्टी ने गोवा में चुनाव लड़ने पर विचार नहीं किया था. लेकिन जब यह महसूस हुआ कि अन्य दल भाजपा को टक्कर नहीं दे रहे हैं, तो तृणमूल ने यहां चुनाव मैदान में कूदने का फैसला किया. सुश्री बनर्जी ने कहा, ‘इतने सालों में हम गोवा नहीं आये, लेकिन हमने महसूस किया कि कोई कुछ नहीं कर रहा है. भाजपा के खिलाफ कोई नहीं लड़ रहा था. इसलिए हमने यहां आने का सोचा.’

नाम लिये बिना कांग्रेस पर किया कटाक्ष

परोक्ष रूप से कांग्रेस का हवाला देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि जब आप पश्चिम बंगाल में हमारे खिलाफ लड़ सकते हैं, तो हम गोवा में आपके खिलाफ क्यों नहीं लड़ सकते हैं. हम आपके साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन हम (अपने दम पर) लड़ेंगे.’ ममता बनर्जी ने कहा कि गोवा में ‘खेल जतलो’ होगा.

इससे पहले उन्होंने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ‘खेला होबे’ का नारा दिया था. तृणमूल प्रमुख ने कहा, ‘भाजपा के खिलाफ खेला होबे, खेल जतलो, भाजपा हटाओ.’ उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल और गोवा को फिल्मों और फुटबॉल के साथ-साथ कई चीजें जोड़ती हैं.

मानवाधिकार उल्लंघन के फर्जी वीडियो दिखा रही बीजेपी

ममता बनर्जी ने भाजपा पर पश्चिम बंगाल में मानवाधिकारों का उल्लंघन दिखाने के लिए फर्जी वीडियो बनाने का आरोप लगाया, जिनमें बांग्लादेश के दृश्य दिखाये जाते हैं. उन्होंने कहा, ‘हम वीडियो के खिलाफ उच्चतम न्यायालय गये हैं. वह (भाजपा) पश्चिम बंगाल को खत्म करना चाहती है. वे (भाजपा नेता) ममता बनर्जी को खत्म करना चाहते हैं.’

ममता बनर्जी ने कहा, ‘उन्हें करने दो. हम लड़ेंगे, काम करेंगे, इसलिए हम यहां आये हैं. हम यहां गोवा को नियंत्रित करने या मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं आये हैं. चुनावों में गोवा के लोग ही चेहरा होंगे. हम अपने अनुभव से उनकी मदद करेंगे.’

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें