19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में TMC नेता चंचल बक्शी की हत्या, BJP पर लगे आरोप, पुलिस छावनी में तब्दील इलाका

टीएमसी ने चंचल बक्शी की हत्या के पीछे बीजेपी का हाथ होने की बात कही है. दूसरी तरफ बीजेपी ने तमाम आरोपों से इंकार किया है. चंचल बक्शी की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से बंदूक जब्त करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

पश्चिम बंगाल के पानागढ़ स्थित बुदबुद थाना क्षेत्र में देवशाला ग्राम पंचायत के प्रधान श्यामल बक्शी के पुत्र और टीएमसी नेता चंचल बक्शी (40) की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. टीएमसी ने चंचल बक्शी की हत्या के पीछे बीजेपी का हाथ होने की बात कही है. दूसरी तरफ बीजेपी ने तमाम आरोपों से इंकार किया है. चंचल बक्शी की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से बंदूक जब्त करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

Also Read: Bengal Durga Puja 2021: पूजा कमेटियों को 50 हजार की मदद, बिजली बिल में भी छूट, शांति के लिए ममता का चंडी पाठ

चंचल बक्शी की हत्या की खबर मिलने के बाद पुलिस ने हर तरह से केस की जांच शुरू कर दी है. मंगलवार को घटी घटना से इलाके के तृणमूल समर्थकों और कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से एक बंदूक जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक मंगलवार की दोपहर तीन बजे के करीब घटना घटी है. पिता और पंचायत प्रधान श्यामल बक्शी के बयान मुताबिक मंगलवार की दोपहर के समय चंचल को गोली मार दी गई. देवशाला ग्राम पंचायत के प्रधान श्यामल बख्शी अपने पुत्र और तृणमूल नेता चंचल के साथ मोटरसाइकिल से लौट रहे थे. उसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया.

पुलिस के मुताबिक गोड़ाई जंगल स्थित भातकुंडा के पास दो बाइक पर चार से पांच की संख्या में आए अज्ञात बदमाशों ने मृतक की बाइक को ओवरटेक करके रोका. इसके बाद ताबड़तोड़ पांच गोली दाग दी. तीन गोली चंचल के हाथ और पीठ में लगी. गोली चलाने के बाद हमलावर वहां से भाग गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद घायल चंचल बक्शी को जामताड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल लेकर गए. अस्पताल में चिकित्सकों ने चंचल बक्शी को मृत घोषित कर दिया.

Also Read: टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी पर दिलीप घोष का बड़ा बयान- बोले ईडी से इतना डर क्यों लगता है?

टीएमसी नेता हैदर अली ने बीजेपी पर चंचल बक्शी की हत्या का आरोप लगाया. उनका कहना आरोप है कि चंचल बक्शी युवा चेहरे के रूप में लोकप्रियता बटोर रहे थे. यही कारण है बीजेपी ने चंचल बक्शी की हत्या कर दी. बीजेपी नेता श्यामल राय ने घटना में पार्टी का हाथ होने से इंकार किया है. उनके मुताबिक टीएमसी में आपसी गुटबाजी और खींचतान के चलते चंचल की हत्या की गई है. इसमें बीजेपी का हाथ नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें