एयर एंबुलेंस से चेन्नई भेजी गईं मुकुल रॉय की पत्नी, डॉक्टरों की सलाह पर लिया गया फैसला
Mukul Roy News: टीएमसी नेता मुकुल रॉय की पत्नी कृष्णा देवी को गुरुवार को एयर एंबुलेंस के जरिए चेन्नई ले जाया गया है. कृष्णा देवी गंभीर रूप से बीमार हैं. उन्हें फेफड़े के प्रत्यारोपण की जरुरत है. इसको देखते हुए गुरुवार को कृष्णा देवी को गुरुवार को एयर एंबुलेंस से चेन्नई भेजा गया. उन्हें बुधवार को ही बेहतर इलाज के लिए चेन्नई भेजा जाना था. एक दिन पहले बुधवार को मौसम के खराब रहने से गुरुवार को उन्हें चेन्नई भेजने का फैसला लिया गया. बताया जाता है कि उनके फेफड़े के प्रत्यारोपण के लिए अंगदान वाला एक शख्स मिल गया है.
Mukul Roy News: टीएमसी नेता मुकुल रॉय की पत्नी कृष्णा देवी को गुरुवार को एयर एंबुलेंस के जरिए चेन्नई ले जाया गया है. कृष्णा देवी गंभीर रूप से बीमार हैं. उन्हें फेफड़े के प्रत्यारोपण की जरुरत है. इसको देखते हुए गुरुवार को कृष्णा देवी को गुरुवार को एयर एंबुलेंस से चेन्नई भेजा गया. उन्हें बुधवार को ही बेहतर इलाज के लिए चेन्नई भेजा जाना था. एक दिन पहले बुधवार को मौसम के खराब रहने से गुरुवार को उन्हें चेन्नई भेजने का फैसला लिया गया. बताया जाता है कि उनके फेफड़े के प्रत्यारोपण के लिए अंगदान करने वाला एक शख्स मिल गया है.
एयर एंबुलेंस के साथ मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय भी चेन्नई गए हैं. इसके पहले बुधवार को दिल्ली से एक एयर एंबुलेंस कोलकाता पहुंची थी. एम्बुलेंस में सभी इमरजेंसी चिकित्सा उपकरण हैं. उसी एंबुलेंस के जरिए कृष्णा देवी को चेन्नई ले जाया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक कृष्णा देवी एकमो सपोर्ट पर हैं. मुकुल की पत्नी कृष्णा देवी की हालत पर डॉक्टरों की टीम नजर रखे हुए है.
Also Read: गाइडलाइंस के बीच ‘कैमरा, लाइट, साउंड एंड एक्शन’, बंगाल में फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग ऑन
मई में मुकुल रॉय के शरीर में कोरोना के लक्षण दिखे थे. 14 मई को शारीरिक जांच में पता चला कि उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हैं. जिसके बाद डॉक्टर की सलाह पर मुकुल रॉय घर में आइसोलेट थे. उनकी पत्नी कृष्णा देवी की स्थिति ठीक नहीं हुई. इसके बाद उन्हें कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया. उनके इलाज में लगे डॉक्टरों ने उनके फेफड़ों के प्रत्यारोपण की सलाह दी थी. इसको देखते हुए अंगदान करने वाले की तलाश हो रही थी. चेन्नई में अंगदान करने वाला शख्स मिला. जिसके बाद कृष्णा देवी को देखरेख में चेन्नई भेजा गया है.