19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमएसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उड़ाया जगदीप धनखड़ का मजाक, सभापति ने जताई नाराजगी

सभापति जगदीप धनखंड ने नकल करने पर घोर आपत्ति जताई और इसे शर्मनाक हरकत बताया. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है कि एक सांसद नकल करे और दूसरा उसका वीडियो बनाए.

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ इस बात से काफी नाराज हैं कि टीएमएसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उनकी नकल की और उनका मजाक उड़ाया. इस अवसर पर कई सांसद उपस्थित थे जिनमें से एक कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी थे, जो सभापति का मजाक बनाए जाने के वक्त वहां खड़े थे और सबकुछ देख रहे थे.. जानकारी के अनुसार विपक्षी सांसद कल संसद से 78 सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखंड की नकल की और उनका मजाक उड़ाया. इस मौके पर दूसरे सांसद ने उसका वीडियो बनाया. बताया जा रहा है कि उस वक्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी वहां मौजूद थे.

जगदीप धनखंड ने नकल करने पर आपत्ति जताई

सभापति जगदीप धनखंड ने नकल करने पर घोर आपत्ति जताई और इसे शर्मनाक हरकत बताया. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है कि एक सांसद नकल करे और दूसरा उसका वीडियो बनाए. गौरतलब है कि संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान और सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर विपक्षी दल के सदस्य संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, उसी दौरान यह घटना हुई.


कुल 78 सांसदों को निलंबित किया गया

संसद की सुरक्षा में सेंध पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर विपक्ष लगातार दोनों सदनों में हंगामा कर रहा, जिसे देखते हुए सोमवार को दोनों सदनों में कुल 78 सांसदों को निलंबित किया गया, जिसके बाद इस शीतकालीन सत्र में कुल निलंबित होने वाले सांसदों की संख्या 92 हो गई है.

लोकसभा से आज फिर निलंबित हुए सांसद

सदन में हंगामा करने के मामले में आज लोकसा से 40 से अधिक सांसदों को निलंबित किया गया है, जिनमें शशि थरूर, डिंपल यादव, कार्ति चिदंबरम एवं दानिश अली जैसे नेता शामिल हैं.

Also Read: IPL Auction 2024 Live: 262 करोड़ से अधिक के पर्स के साथ 10 फ्रेंचाइजी लगाएंगे खिलाड़ियों की बोली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें