महुआ मोइत्रा ने PM मोदी पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री का दूसरा एपिसोड किया शेयर, कहा- एक और वीडियो पोस्ट करूंगी…

BBC Documentary Row: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने प्रधानमंत्री मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री का दूसरा एपिसोड शेयर करते हुए लिखा है, ये रहा दूसरा एपिसोड जब वो इसे हटा देंगे तो इसका दूसरा लिंक पोस्ट किया जाएगा.

By Samir Kumar | January 25, 2023 4:43 PM
an image

BBC Documentary Row: पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री का विवाद फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है. खबर है कि इस डॉक्यूड्रामा का दूसरा एपिसोड भी रिलीज हो गया है और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया है. बताते चलें कि सरकार की ओर से इस पर बैन लगा दिया गया है. बावजूद इसके टीएमसी सांसद ने इसे शेयर किया है.

महुआ मोइत्रा ने लिंक शेयर करते हुए लिखा…

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 2002 दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री (इंडिया: द मोदी क्वेश्चन) को लेकर देश के साथ-साथ ब्रिटेन में भी बवाल हो रहा है. वहीं, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बुधवार को ट्विटर पर इसका लिंक शेयर करते हुए लिखा है, ये रहा दूसरा एपिसोड (बफरिंग डिले के साथ) जब वो इसे हटा देंगे तो इसका दूसरा लिंक पोस्ट किया जाएगा. इससे पहले भी उन्होंने इस डॉक्यूमेंट्री का लिंक शेयर किया था.

डेरेक ओ ब्रायन भी इसका लिंक कर चुके है शेयर

बताते चलें कि महुआ मोइत्रा के साथ ही टीएमसी के दूसरे नेता डेरेक ओ ब्रायन भी इसका लिंक शेयर कर चुके हैं. सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगा दिया है और किसी भी सोशल मीडिया और यूट्यूब पर ब्लॉक कर रखा है. इसको विदेश मंत्रालय ने भी खारिज कर दिया और कहा कि ये दुष्प्रचार का माध्यम है. इसके अलावा, विपक्षी दल के नई नेता सरकार की तरफ से इसकी रोक का जमकर विरोध कर रहे हैं.

JNU में स्क्रीनिंग पर विवाद

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में भी इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर विवाद की खबरें सभी के सामने हैं. जेएनयू के छात्रों ने आरोप लगाया कि डॉक्यूमेंट्री को देखने से रोकने के लिए पथराव किया गया था. इसके अलावा, विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे देखने से रोकने के लिए बिजली तक काट दी थी.

Exit mobile version