Mimicry Row पर राहुल गांधी का पहला रिएक्शन, वीडियो बनाने पर कही यह बात
टीएमसी सांसद मिमिक्री मामने ने तूल पकड़ लिया है. जिस समय टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर रहे थे, उस समय राहुल गांधी उसका वीडियो बनाने में लगे थे. वहीं, घटना को लेकर अब राहुल गांधी ने पहला बयान दिया है.
सदन में हंगामे के चलते 141 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके विरोध में बीते दिन सोमवार को निलंबित सांसद सदन की सीढ़ियों के पास बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करनी शुरू कर दी. अपनी मिमिक्री के दौरान कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति धनखड़ के सदन संचालन के तौर तरीके की नकल की. पूरी घटना के दौरान राहुल गांधी भी वहीं मौजूद थे और इस घटना का वीडियो बना रहे थे. वहीं अब मामले को लेकर राहुल गांधी का पहला रिएक्शन आया है.
बेरोजगारी और महंगाई को छोड़कर मिमिक्री की हो रही चर्चा- राहुल गांधी
वहीं, राहुल गांधी ने अपने बया में यह भी कहा है कि सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया. मेरा वीडियो मेरे फोन पर है. मीडिया दिखा रहा है. किसी ने कुछ नहीं कहा. हमारे 150 सांसदों को सदन से बाहर निकाल दिया गया है. लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है. अडानी पर कोई चर्चा नहीं है, राफेल पर कोई चर्चा नहीं है, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं है. हमारे सांसद निराश हैं और बाहर बैठे हैं. लेकिन आप उस पर मिमिक्री की चर्चा कर रहे हैं.
#WATCH | Mimicry row | Congress MP Rahul Gandhi says, "…MPs were sitting there, I shot their video. My video is on my phone. Media is showing it…Nobody has said anything…150 of our MPs have been thrown out (of the House) but there is no discussion on that in the media.… pic.twitter.com/JivmXmWrcc
— ANI (@ANI) December 20, 2023
राहुल गांधी ने टिप्पणी करने से किया था इनकार
गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी ने इस मामले में कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया था. घटना को लेकर राहुल गांधी ने कहा था कि वो इसपर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. बता दें जिस समय टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर रहे थे. इस घटना के समय राहुल गांधी उसका वीडियो बना रहे थे.
#WATCH | #WATCH | "I am not commenting," says Congress MP Rahul Gandhi on being asked about PM Modi speaking to VP Dhankhar on TMC MP mimicry row pic.twitter.com/0obPZCODOQ
— ANI (@ANI) December 20, 2023
सत्ता पक्ष के सांसद कर रहे हैं जोरदार विरोध
इस घटना का सदन में सत्ता पक्ष की ओर से जोरदार विरोध किया जा रहा है. सत्ता पक्ष के सांसदों ने आज एक घंटे सदन में खड़े होकर राज्यसभा के सभापति के समर्थन और विपक्षी सांसद के नकल उतारने की घटना का विरोध किया. वहीं राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है. उन्होंने राहुल गांधी का बिना नाम लिए कहा कि उन्होंने देखा की एक सांसद राज्य सभा के चेयरमैन का मजाक बना रहे थे और एक बड़े नेता उसका वीडियो बना रहे थे.
धनखड़ ने राज्यसभा में कही यह बात
राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने मिमिक्री विवाद बुधवार को राज्यसभा में कहा कि मुझे इसकी परवाह नहीं है कि आप जगदीप धनखड़ का कितना अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन मैं भारत के उपराष्ट्रपति, किसान समुदाय, अपने समुदाय का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता. धनखड़ ने कहा कि मैं यह बर्दाश्त नहीं करूंगा कि कोई मेरे पद की गरिमा को भंग करे. उन्होंने कहा कि इस सदन की गरिमा की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है.
"…I don't care about how much you insult Jagdeep Dhankhar. But I can't tolerate (insult of) Vice President of India, farmers community, my community… I will not tolerate that I could not protect the dignity of my post, it is my duty to protect the dignity of this House..,"… pic.twitter.com/vLxUAtw6VG
— ANI (@ANI) December 20, 2023
कल्याण बनर्जी ने घटना को लेकर दी सफाई
वहीं, मामला तूल पकड़ने के बाद टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि अपने मिमिक्री पर सफाई देते हुए कहा है कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ मुझसे वरिष्ठ है, मेरा इरादा उन्हें ठेस पहुंचाने का नहीं था. मेरे मन में सभापति के लिए बहुत सम्मान भी है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मुद्दे पर माफी मांगने से उन्होंने इनकार कर दिया है.
मिमिक्री करना कला है- अधीर रंजन
इधर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पूरे मामले से टीएमसी सांसद का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि मिमिक्री करना एक कला है. किसी ने नहीं कहा कि ये मिमिक्री धनखड़ जी की है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या इतने ऊंचे पद पर बैठे व्यक्ति को जाति के बारे में बात करना शोभा देता है?. गौरतलब है कि मिमिक्री कांड को लेकर जाट समाज ने भी विरोध प्रदर्शन करने की बात कर रहा है.
Also Read: ‘लोकतंत्र का गला घोंट रही सरकार’ 141 सांसदों के निलंबन पर भड़की सोनिया गांधी