Manipur: मणिपुर में हिंसा रोकने के लिए सरकार ने बनाई शांति समिति, रैली का हुआ आयोजन

भारत सरकार ने मणिपुर के राज्यपाल की अध्यक्षता में मणिपुर में शांति समिति का गठन किया है. समिति के सदस्यों में मुख्यमंत्री, राज्य सरकार के कुछ मंत्री, सांसद, विधायक और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं.

By Pritish Sahay | June 10, 2023 3:16 PM
an image

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया की, सरकार ने राज्यपाल के नेतृत्व में मणिपुर में शांति समिति का गठन किया, इसके सदस्यों में मुख्यमंत्री समेत राजनीतिक नेता शामिल होंगे. गृह मंत्रालय ने कहा है कि मणिपुर शांति समिति की भूमिका से विरोधी समूहों के बीच शांति प्रक्रिया, वार्ता, बातचीत में मदद मिलेगी. शांति समिति के सदस्यों में मुख्यमंत्री, राज्य सरकार के कुछ मंत्री, सांसद, विधायक और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं. समिति में पूर्व सिविल सेवक, शिक्षाविद्, साहित्यकार, कलाकार, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न जातीय समूहों के प्रतिनिधि को भी शामिल किया गया है.

आपसी बातचीत कर शांति स्थापित करने की कोशिश

गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि समिति का जनादेश राज्य के विभिन्न जातीय समूहों के बीच शांति प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए होगा. इस प्रयास में शांतिपूर्ण वार्ता और परस्पर विरोधी दलों या समूहों के बीच बातचीत कर तालमेल बनाना शामिल है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि समिति को सामाजिक सामंजस्य, आपसी समझ को मजबूत करना चाहिए और विभिन्न जातीय समूहों के बीच सौहार्दपूर्ण संचार की सुविधा प्रदान करनी चाहिए.

यूनिवर्सल फ्रेंडशिप ऑर्गनाइजेशन मणिपुर के सदस्यों ने निकाली शांति रैली

मणिपुर में काफी समय से जारी हिंसा के बीच शांति का एक और प्रयास किया गया है. वहीं शांति समिति के गठन के बाद यूनिवर्सल फ्रेंडशिप ऑर्गनाइजेशन मणिपुर के सदस्यों ने मणिपुर के लंगथबल कुंजा में एक शांति रैली भी निकाली, शांति रैली में कई लोग शामिल हुए.

Exit mobile version