15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणिपुर रवाना हुए विपक्षी गठबंधन I-N-D-I-A के नेता, जमीनी हालात का लेंगे जायजा, जानें 10 बड़ी बातें

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तकरार है. मानसून सत्र के दौरान इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है . इस बीच विपक्ष के 20 नेता आज मणिपुर जा रहे हैं. मणिपुर में वे ताजा हालात की जानकारी लेंगे.

Manipur Violence:विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I-N-D-I-A) के सहयोगी दलों के 21 सांसद आज यानी शनिवार को मणिपुर के लिए रवाना हो गये हैं. सभी नेता दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए हैं. ये सांसद जातीय हिंसा से प्रभावित राज्य में जमीनी स्थिति का आकलन करेंगे. इस प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं. यह प्रतिनिधिमंडल अपने आकलन के अनुसार मणिपुर की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार और संसद को सुझाव देगा. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सैयद नासिर हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 16 दल के सांसद राज्य के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और घाटी एवं पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों से मिलेंगे. बता दें, इस प्रतिनिधिमंडल में चौधरी और गोगोई के अलावा तृणमूल कांग्रेस की सुष्मिता देव, झारखंड मुक्ति मोर्चा की महुआ माजी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम की कनिमोई, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार झा, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन, जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और अनिल प्रसाद हेगड़े, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संदोश कुमार और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एए रहीम भी शामिल हैं. अपने दौरे में सांसद राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी मुलाकात करेंगे. मणिपुर हिंसा को लेकर 10 बड़ी बात-

माहौल खराब करने से बचे विपक्षी दल
इधर, बीजेपी ने विपक्षी दलों से मणिपुर में स्थिति को खराब करने से बचने का आग्रह किया और साथ ही आरोप लगाया कि संसद में ऐसा करने के बाद वे राज्य में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्हें विपक्षी नेताओं के हिंसा प्रभावित राज्य का दौरा करने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्हें वहां की स्थिति नहीं बिगाड़नी चाहिए. पार्टी के एक अन्य सांसद रवि किशन ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान और चीन का भी दौरा करना चाहिए, जहां उनकी बहुत मांग है.

मानसून सत्र में छाया रहा मणिपुर हिंसा मामला
मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा मामला छाया रहा. विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा और लगातार दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा होता रहा. हिंसा मामले को लेकर विपक्षी दलों के हंगामे और नारेबाजी के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं, सत्ता पक्ष का आरोप है कि सरकार इस मामले पर चर्चा के लिए तैयार है लेकि विपक्ष चर्चा की बजाए हंगामा कर रहा है. गौरतलब है कि मानसून सेशन की शुरुआत से ही विपक्ष की मांग है कि पीएम मोदी इस मामले पर सदन बयान दें.

सीबीआई ने तेज की जांच
मणिपुर हिंसा मामले में वायरल वीडियो की जांच सीबीआई कर रही है. केन्द्रीय एजेंसी ने घटना को लेकर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सीबीआई ने हिंसा और साजिश से संबंधित कुल छह प्राथमिकी दर्ज की हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अपने हलफनामे में केंद्र ने बताया था कि दो महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराए जाने के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है.

पुलिस ने पीड़ित महिलाओं के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की
मणिपुर में बर्बरता की शिकार दो महिलाओं से पुलिस ने संपर्क कर उनकी पीड़ा जानी है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस इन महिलाओं का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दोनों महिलाओं को चार मई को कुछ लोगों ने निर्वस्त्र कर घुमाया था. फिर उनका यौन उत्पीड़न किया था. वहीं, इस मामले सीबीआई को सौंपने की तैयारी की जा रही है.

लोकसभा में केंद्र ने बताया- हिंसा के बीच 319 गर्भवती को प्रसव पूर्व उपचार  
केंद्र सरकार ने लोकसभा को बताया कि मणिपुर में हिंसा शुरू होने के बाद से 24 जुलाई तक 319 गर्भवती महिलाओं का प्रसव-पूर्व उपचार किया गया, जिनमें 19 महिलाएं अत्यंत जोखिम में थीं. इस अवधि में 139 गर्भवती ने बच्चों को जन्म दिया. स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

15 घंटे गोलीबारी, दो सुरक्षाकर्मी घायल  
मणिपुर के विष्णुपुर जिले में उग्रवादियों के साथ गोलीबारी में सेना के एक जवान समेत दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गये. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इंफाल से लगभग 50 किमी दूर फौबाकचाओ इखाई इलाके में गुरुवार को गोलीबारी शुरू हुई और विद्रोहियों के भागने तक देर रात लगभग 15 घंटे गोलीबारी का दौर जारी रहा. गोलीबारी के दौरान तेरा खोंगसांगबी के पास एक मकान में आग लगा दी गयी.

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश
इससे पहले कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा मामले में संसद में जारी गतिरोध के बीच लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिस पर सदन में चर्चा के लिए मंजूरी दे दी है. हालांकि लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने तिथि को घोषणा नहीं की है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा था कि वह सभी दलों के नेताओं से बातचीत करने के बाद इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तिथि तय करेंगे. मणिपुर में करीब तीन महीने से जारी हिंसा के कारण 150 से भी अधिक लोगों की मौत हुई है.

पीएम मोदी के बयान पर अड़ा है विपक्ष
गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र में जमकर हंगामा हो रहा है. विपक्ष इस मामले में पीएम मोदी के बयान पर अड़ा है. जबकि सत्ता पक्ष का कहना है कि अमित शाह इस मुद्दे पर बयान देने और बहस के लिए तैयार है. वहीं, विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में बयान देना चाहिए और मणिपुर में शांति की बहाली के लिए एक रूपरेखा तैयार करनी चाहिए. वहीं, DMK नेता टी आर बालू का कहना है कि विपक्षी प्रतिनिधिमंडल आज यानी शनिवार को सुबह मणिपुर के लिए रवाना होगा और पता लगाएगा कि वहां क्या गलत हुआ, किस हद तक जान-माल का नुकसान हुआ है.

मणिपुर में हिंसा के साथ बढ़ी दुष्कर्म की घटनाएं
विपक्ष का आरोप है कि मणिपुर हिंसा के दौरान बीते कई सप्ताह से दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी है. लोगों के पास सरकार से लूटे हथियार नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के अंदर न ही मणिपुर हिंसा को सुलझाने की इच्छा है और न ही क्षमता है. नौशाद ने कहा कि मणिपुर हिंसा को देखते हुए आज I-N-D-I-A के 20 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित क्षेत्रों, राहत शिविरों में जाएगा और हालात का जायजा लेगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी मांगों को राज्यपाल के समक्ष भी पेश करेगा.

महिला सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रही है बीजेपी: राहुल गांधी
मणिपुर हिंसा मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई वीभत्स घटना और कुछ अन्य घटनाओं का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता के लोभ में महिला सम्मान और देश के आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने यह भी दावा किया कि देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है जहां एक तरफ सत्ता से संरक्षण प्राप्त लोग हैं तो दूसरी तरफ गरीब हैं.

महिला सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रही है बीजेपी: राहुल गांधी
मणिपुर हिंसा मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई वीभत्स घटना और कुछ अन्य घटनाओं का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता के लोभ में महिला सम्मान और देश के आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने यह भी दावा किया कि देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है जहां एक तरफ सत्ता से संरक्षण प्राप्त लोग हैं तो दूसरी तरफ गरीब हैं.

भाषा इनपुट के साथ 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें