Breaking News : राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का आंदोलन खत्म, कहा-हम किसी को पिटवाने नहीं आये थे
Breaking News : किसानों के ट्रैक्टर मार्च (Tractor Parade) में हिंसा (violence) के बाद आज किसान आंदोलन ( Farmers Protests ) में फूट पड़ गयी और राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने खुद को इस आंदोलन से अलग कर लिया. संगठन के नेता वीएम सिंह ( VM Singh) ने खुद मीडिया के सामने आकर इस बात की घोषणा की. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने (Supreme Court) स्किन टु स्किन टच मामले में बंबई हाईकोर्ट (Bombay High court) के फैसले पर रोक लगा दी. आईपीएल (IPL Auction) नीलामी की घोषणा भी आज हुई, 18 फरवरी से इसकी शुरुआत होगी. बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (sourav ganguly) आज एक बार फिर अस्पताल में भरती हो गये हैं. ऐसी ही अनेक Breaking News से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहें का यह ब्लॉग:-
मुख्य बातें
Breaking News : किसानों के ट्रैक्टर मार्च (Tractor Parade) में हिंसा (violence) के बाद आज किसान आंदोलन ( Farmers Protests ) में फूट पड़ गयी और राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने खुद को इस आंदोलन से अलग कर लिया. संगठन के नेता वीएम सिंह ( VM Singh) ने खुद मीडिया के सामने आकर इस बात की घोषणा की. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने (Supreme Court) स्किन टु स्किन टच मामले में बंबई हाईकोर्ट (Bombay High court) के फैसले पर रोक लगा दी. आईपीएल (IPL Auction) नीलामी की घोषणा भी आज हुई, 18 फरवरी से इसकी शुरुआत होगी. बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (sourav ganguly) आज एक बार फिर अस्पताल में भरती हो गये हैं. ऐसी ही अनेक Breaking News से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहें का यह ब्लॉग:-
लाइव अपडेट
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने आंदोलन समाप्त किया
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेता वीएम सिंह ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के बाद आज अपना आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की. उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत ने किसानों के हित की बात सरकार के सामने नहीं उठायी. सिंह ने कहा हम शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जता रहे थे हम यहां किसी को पिटवाने नहीं आये हैं. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
अभय सिंह चौटाला ने इस्तीफा दिया
इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय सिंह चौटाला ने केंद्र के नये कृषि कानूनों को लेकर हरियाणा विधानसभा की सदस्यता से बुधवार को इस्तीफा दे दिया.
केरल पहुंचे राहुल गांधी, स्कूल का किया उद्घाटन
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मलप्पुरम के वंदूर में गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के एक भवन का उद्घाटन किया.
रिहा हुईं अन्नाद्रमुक की निष्कासित नेता वीके शशिकला
एआईएडीएमके की बर्खास्त नेता वीके शशिकला (VK Shashikala) चार साल जेल की सजा काटने के बाद आज रिहा हो गई हैं.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमला, तीन जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादी हमले की वजह से सेना के तीन जवान घायल हो गये हैं. डिफेंस पीआरओ ने बताया है कि कुलगाम के खानबल के शमशीपुरा इलाके में आज 10:15 बजे सैनिटेशन ड्रिल के दौरान आतंकवादियों ने सेना की रोड ओपनिंग पार्टी पर ग्रेनेड फेंका। घायल सैनिकों को 92 बेस अस्पताल पहुंचाया गया है.
Tweet
पश्चिम बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से
कोलकाता : कृषि कानूनों के विरोध में पश्चिम बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है.
Tweet
आज रिहा होंगी शशिकला! BMCRI ने कहा- स्वस्थ और बेहतर महसूस कर रही हैं
बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान ने कहा है कि शशिकला सचेत, सतर्क और बेहतर महसूस कर रही हैं. उनकी नाड़ी की दर 76 प्रति मिनट है और रक्तचाप 166/86 है. स्वास्थ्य में सुधार के बाद भ्रष्टाचार के मामले में बेंगलुरु में जेल की सजा काट रही अन्नाद्रमुक की निष्कासित नेता वीके शशिकला के आज जेल से रिहा किये जाने की उम्मीद है. शशिकल के भतीजे टीटीवी दिनाकरन ने ट्वीट कर बताया है कि डॉक्टरों से उचित परामर्श के बाद शशिकला के बेंगलुरु अस्पताल से आने की तारीख की घोषणा की जायेगी. क्योंकि, कोरोना संक्रमण की घटनाओं में बहुत कमी आयी है. उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. मालूम हो कि शशिकला को 20 जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शशिकला को 66 करोड़ रुपये की आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति मामले में फरवरी 2017 में चार साल की सजा सुनायी गयी थी.
Tweet
Tweet
आज से चलेगी पुरी और ऋषिकेश के बीच दैनिक स्पेशल ट्रेन, कोहरे के कारण रद्द होंगी दो ट्रेनें
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार के मुताबिक, पुरी और ऋषिकेश के बीच दैनिक स्पेशल ट्रेन (08477/78) आज से चलेगी. यह ट्रेन पुरी से 27 जनवरी को रात 08:45 मिनट पर चलेगी और 29 जनवरी को रात 09:50 मिनट पर ऋषिकेश पहुंचेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि कोहरे के कारण रेलवे ने दो ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. नयी दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस ट्रेन नंबर (04060/59) 29 जनवरी और मुज्जफरपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस ट्रेन नंबर (02573/74) 31 जनवरी से रद्द रहेंगी.
दीप सिद्धू सिख नहीं, भाजपा कार्यकर्ता हैं : राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि दीप सिद्धू सिख नहीं हैं, वे भाजपा के कार्यकर्ता हैं. पीएम के साथ उनकी एक तस्वीर है. यह किसानों का आंदोलन है और ऐसा ही रहेगा. कुछ लोगों को तुरंत इस जगह को छोड़ना होगा. जो लोग बैरिकेडिंग तोड़ चुके हैं, वे कभी भी आंदोलन का हिस्सा नहीं होंगे. साथ ही उन्होंने समर्थकों से लाठियों से लैस होने की अपील करने का वीडियो वायरल होने पर सफाई देते हुए कहा कि हमने कहा था कि अपनी लाठी ले आओ. कृपया मुझे एक छड़ी के बिना एक झंडा दिखाएं, मैं अपनी गलती स्वीकार करूंगा.
Tweet
बजट सत्र को लेकर वेंकैया नायडू ने 31 को बुलायी बैठक
संसद के बजट सत्र को लेकर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने 31 जनवरी को अपने आवास पर बैठक बुलायी है. राज्यसभा के नेताओं के साथ वह बैठक करेंगे.
Tweet
18 साल बाद पाकिस्तानी जेल से रिहा होकर औरंगाबाद लौटी 65 वर्षीया हसीना बेगम, पति के रिश्तेदारों से मिलने गयी थी पड़ोसी देश
पति के रिश्तेदारों से मिलने के लिए हसीना बेगम पड़ोसी देश पाकिस्तान गयी थी. लेकिन, अपना पासपोर्ट खो जाने के बाद वह पाकिस्तान की जेल में बंद हो गयीं. अब करीब 18 साल बाद 65 वर्षीया हसीना बेगम मंगलवार को औरंगाबाद लौट आयी.
Tweet
अमेरिका में भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन
संयुक्त राज्य अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों ने भारत में कृषि कानूनों के विरोध में वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
Tweet
PM नरेंद्र मोदी ने सातवीं कक्षा के छात्र को किया पुरस्कृत
राजस्थान : जोधपुर में 11वीं कक्षा के छात्र आनंद को प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने गणित के लिए 'स्कॉलास्टिक अचीवमेंट अवॉर्ड' से पुरस्कृत किया. आनंद ने बताया, ''मैं अपने परिवार से पहला सदस्य हूं, जिसे इतना बड़ा सम्मान मिला है. मैं 7वीं कक्षा में ही मैथ्स थ्योरम को हल करने लगा था."
शांतिपूर्वक जारी रहेगा आंदोलन,आगे के कदमों पर चर्चा करके जल्द निर्णय : संयुक्त किसान मोर्चा
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि आंदोलन शांतिपूर्वक जारी रहेगा और आगे के कदमों पर चर्चा करके जल्द निर्णय किया जायेगा. मालूम हो कि किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुए उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस ने अलग-अलग थानों में अब तक 15 मामले दर्ज किये हैं. साथ ही पुलिस ने बताया है कि प्रदर्शनकारियों ने आठ बसों और 17 निजी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया है. लालकिले पर किसानों का झंडा भी फहराया गया. वहीं, दिल्ली में हिंसा और बवाल के बाद किसान आंदोलन की अगुआई कर रहे नेताओं ने हुड़दंगियों से किनारा कर लिया है. स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा है कि किसानों की ट्रैक्टर परेड में जो कुछ हुआ, उससे वह 'शर्मिंदा' महसूस कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि ''प्रदर्शन का हिस्सा होने के नाते मैं, जो चीजें हुईं, उनसे शर्मिंदा महसूस करता हूं और इसके लिए जिम्मेदारी लेता हूं.''