आज ईद-उल-फितर मना रहा देश, PM मोदी-राष्ट्रपति-राहुल सहित कई नेताओं ने दी मुबारकबाद
देश में एकता और भाईचारे का त्योहार ईद मनाया जा रहा (India celebrating Eid) है. इसे लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, (President ramnath kovind Congratulates ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra modi) समेत देश के कई नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उर्दू में बधाई दी है. बता दे कि इस बार कोरोना वायरस लेकर लागू हुए लॉकडाउन के कारण सभी से घर पर रहकर त्योहार मनाने की अपील की गयी है.
देश में एकता और भाईचारे का त्योहार ईद मनाया जा रहा है. इसे लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उर्दू में बधाई दी है. बता दे कि इस बार कोरोना वायरस लेकर लागू हुए लॉकडाउन के कारण सभी से घर पर रहकर त्योहार मनाने की अपील की गयी है.
पीएम मोदी ने ईद की मुबारकबाद देते हुए सभी लोगों के स्वस्थ रहने की कामना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘ईद मुबारक, ईद-उल-फितर की बधाई. इस विशेष अवसर पर करुणा, भाईचारे और सद्भाव की भावना को आगे बढ़ाएं. सभी लोग स्वस्थ और समृद्ध रहें.
Eid Mubarak!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2020
Greetings on Eid-ul-Fitr. May this special occasion further the spirit of compassion, brotherhood and harmony. May everyone be healthy and prosperous.
राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संदेश में लोगों से कहा कि सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने का संकल्प लें और कोरोना वायरस की चुनौती से जल्द पार पाने व सुरक्षित रहने के लिए अन्य सभी एहतियात बरतें
عید مبارک! یہ تیوہار محبت، امن اور اخوت کا مظہر ہے۔ عید پر ہمیں سماج کے ضرورت مند افراد کا درد بانٹنے اور انھیں خوشیوں میں شریک کرنے کا حوصلہ ملتا ہے۔ آیٔیے اس مبارک موقعے پر ہم انفاق (زکوٰۃ) کے جذبے کو مضبوط بنایٔیں اور کووڈ- 19 کے انسداد کے لئے سوشل ڈسٹینسنگ کی پابندی کریں ۔
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 25, 2020
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी ट्वीट कर देशवासियों को ईद की बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, ईद-उल-फित्र के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को दिली मुबारकबाद! यह पर्व हमारे समाज में दान, दया, करुणा और त्याग जैसे मानवीय मूल्यों का उत्सव है।
ईद-उल-फित्र के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को दिली मुबारकबाद!
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 25, 2020
यह पर्व हमारे समाज में
दान, दया, करुणा
और त्याग जैसे मानवीय मूल्यों का उत्सव है। #EidMubarak pic.twitter.com/9w3xtekr8V
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश वासियों को ईद की बधाई दी है और लिखा है ईंद मुबारक
आप सभी को ईद मुबारक!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 25, 2020
Eid Mubarak to each and every one of you.#HappyEid