आज ईद-उल-फितर मना रहा देश, PM मोदी-राष्ट्रपति-राहुल सहित कई नेताओं ने दी मुबारकबाद

देश में एकता और भाईचारे का त्योहार ईद मनाया जा रहा (India celebrating Eid) है. इसे लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, (President ramnath kovind Congratulates ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra modi) समेत देश के कई नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उर्दू में बधाई दी है. बता दे कि इस बार कोरोना वायरस लेकर लागू हुए लॉकडाउन के कारण सभी से घर पर रहकर त्योहार मनाने की अपील की गयी है.

By Panchayatnama | May 25, 2020 9:26 AM
an image

देश में एकता और भाईचारे का त्योहार ईद मनाया जा रहा है. इसे लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उर्दू में बधाई दी है. बता दे कि इस बार कोरोना वायरस लेकर लागू हुए लॉकडाउन के कारण सभी से घर पर रहकर त्योहार मनाने की अपील की गयी है.

पीएम मोदी ने ईद की मुबारकबाद देते हुए सभी लोगों के स्वस्थ रहने की कामना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘ईद मुबारक, ईद-उल-फितर की बधाई. इस विशेष अवसर पर करुणा, भाईचारे और सद्भाव की भावना को आगे बढ़ाएं. सभी लोग स्वस्थ और समृद्ध रहें.

राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संदेश में लोगों से कहा कि सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने का संकल्प लें और कोरोना वायरस की चुनौती से जल्द पार पाने व सुरक्षित रहने के लिए अन्य सभी एहतियात बरतें

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी ट्वीट कर देशवासियों को ईद की बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, ईद-उल-फित्र के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को दिली मुबारकबाद! यह पर्व हमारे समाज में दान, दया, करुणा और त्याग जैसे मानवीय मूल्यों का उत्सव है।

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश वासियों को ईद की बधाई दी है और लिखा है ईंद मुबारक

Exit mobile version