Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (2 दिसंबर, गुरुवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-गृहमंत्री अमित शाह का उत्तर प्रदेश दौरा जारी है. आज वे सहारनपुर में रैली करेंगे.
-पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ जाति उत्पीड़न मामले में सुनवाई होनी है.
-वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कोर्ट में सुनवाई होगी.
-भारतीय ओलंपिक संघ के चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो जाएगा.
-अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के आरोपी ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल की जमानत पर सुनवाई होनी है.
-पंजाब के अकाली दल युवा अध्यक्ष परमिंदर सिंह बरार ने भाजपा का दामन थामा.
-ओमीक्रॉन का खौफ: उत्तर प्रदेश में रेलवे-बस स्टेशन पर RT-PCR जांच होगी.
-आज चार बजे कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय देगा.
-अमेरिका में ओमिक्रॉन वेरिएंट दस्तक दे चुका है. पहला मामला सामने आया.
Covid19 New Variant Omicron कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच आज शाम चार बजे तक कुल 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जोखिम वाले देशों से भारत पहुंची है. लखनऊ को छोड़कर देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर ये विमानें उतरी है और इनमें कुल 3476 यात्री सवार थे. विस्तृत खबर
Breaking News LIVE: गुलाम नबी आजाद ने कहा अगले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस नहीं जीत पाएगी 300 सीटें. अमेरिका में सामने आया ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला. हाई रिस्क देशों से भारत आये लोगों में 6 कोरोना पॉजिटिव. विस्तृत खबर
जूरन छपरा स्थित आंख के हॉस्पिटल मे मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले सभी 65 लोगो की आंखो की रोशनी इन्फेक्शन के कारण चली गयी. मेडिकल टीम ने जांच के बाद जब यह आशंका जताई तो इस खबर ने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया. मंगलवार तक कुल 7 लोगो की आंखे निकाली जा चुकी थी. वहीं बुधवार को 8 अन्य मरीजों की आंखें निकाली गयी है. विस्तृत खबर
अलीगढ़ के छर्रा स्थित एक कॉलेज में तेंदुआ घुस गया. परीक्षा के लिए क्लास में गए एक छात्र पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया. विस्तृत खबर
साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत से जुड़े वायरल ऑडियो के मामले में एसटी-एससी मामले के विशेष न्यायाधीश मनीष रंजन ने तत्कालीन साहिबगंज डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र, रांची के सिटी एसपी सौरभ व एसटी- एससी थाना प्रभारी राधिका रमन मिंज के खिलाफ केस दर्ज करने आदेश दिया है. विस्तृत खबर
आगरा में राज्यमंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश लोगों द्वारा किए जा रहे एक विरोध प्रदर्शन में पहुंचे, जहां पर उन्हें लोगों का विरोध झेलना पड़ा. इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं उनके इस बयान के बाद लोगों में विरोध व्याप्त है. विस्तृत खबर
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NHFS-5) की ताजा रिपोर्ट आ गयी है. कई मानकों पर अब भी झारखंड काफी पिछड़ा है. खासकर महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा और उनकी शिक्षा के मामले में. विस्तृत खबर
कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रोन ने पूरे विश्व का चैन चुरा लिया है. हालांकि अभी इस वायरस के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है, लेकिन अबतक जो जानकारी उपलब्ध है उसके अनुसार यह वायरस पहचान के हफ्तों पहले से मौजूद था और अपना संक्रमण फैला रहा था. विस्तृत खबर
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) जल्द ही फिल्म तड़प (Tadap) से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में स्टारकिड के आपोजिट तारा सुतारिया नजर आयेंगी. विस्तृत खबर
एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप (Junior Hockey World Cup 2021) के चौथे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत ने बेल्जियम को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब सेमीफाइनल में 3 दिसंबर को फ्रांस से भारत की भिड़ंत होगी. विस्तृत खबर
आज तारीख है 02 दिसंबर 2021 दिन गुरुवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं। तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं। तो आइए जानते हैं आज का राशिफल विस्तृत खबर
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day 2021) उन लोगों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गँवा दी थी. उन मृतकों को सम्मान देने और याद करने के लिये भारत में हर वर्ष 2 दिसंबर को मनाया जाता है. विस्तृत खबर