Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (28 नवंबर, रविवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आज 11.30 बजे बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
-इटली और जर्मनी में भी कोरोना का नया वैरिएंट ‘ओमीक्रॉन’ प्रवेश कर गया है.
-4 दिसंबर को पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा है.
-भाजपा की संसदीय कार्यकारिणी और एनडीए के नेताओं की बैठक संसद में होगी.
-चीफ ऑफ एयर स्टॉफ वीआर चौधरी 5 दिन के इजिप्त दौरे पर जा रहे हैं.
केंद्र की मोदी सरकार तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन यानी सोमवार को लोकसभा में पेश करने का काम करेगी. लोकसभा की सोमवार की कार्यसूची में इसे सूचीबद्ध कर दिया गया है. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए योगी सरकार सतर्क हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोनावायरस की तीसरी लहर से बचने के लिए निर्देश जारी किए हैं. वहीं विदेश से आने वाले नागरिकों को स्क्रीनिंग करने का सख्त निर्देश जारी किया है. साथ ही कोरोना के लक्षण मिलने पर इन नागरिकों को तुरंत आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिया गया है. विस्तृत खबर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सर्किट हाउस सभागार काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम योगी ने बताया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के मौके पर 13 दिसंबर से अगले साल 14 जनवरी तक श्रीकाशी विश्वनाथ धाम यात्रा में ‘भव्य काशी, दिव्य काशी’ कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम को देखते हुए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा की गई. विस्तृत खबर
रांची- रोज-रोज की सड़क जाम से त्रस्त है राजधानी रांची. ट्रैफिक व्यवस्था बेहाल है. राजधानी की सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं. पिछले 21 वर्षों में सड़कें नहीं बढ़ीं, लेकिन उन पर गाड़ियों का बोझ बढ़ता चला गया. औसतन हर साल राजधानी में एक लाख से ज्यादा गाड़ियां बढ़ रही हैं. विस्तृत खबर
सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के जीजा और अंतिम में उनके कोस्टार आयुष शर्मा (Aayush Sharma) लगातार चर्चा में हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस का दिल जीता है. विस्तृत खबर
18 साल और इससे ऊपर के शत-प्रतिशत लोगों के वैक्सीनेशन के मामले में तोरपा ने लंबी लकीर खींच दी है. तोरपा की 16 पंचायतों में आदर्श लक्ष्य पा लिया गया है. यह वैसा इलाका है, जहां शुरुआत में टीका देने के लिए पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियों को गांव में घुसने से रोक दिया गया था. विस्तृत खबर
रोहतास जिला के तिलौथू प्रखंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में स्कूली बच्चा रो रो कर अपने शिक्षक को बता रहा है कि उसके पिताजी सारा पैसा का शराब पी जाते हैं. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा आज यानी रविवार को प्रदेशभर में आयोजित हो रही है. TET परीक्षा में धांधलेबाजी रोकने के लिए इस बार सख्त इंतजाम किए गये हैं. एग्जाम सेंटर्स की गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा हाल में न ले जाएं. विस्तृत खबर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चीफ डॉ. मोहन भागवत ने हिंदुत्व पर बड़ा बयान दिया है. शनिवार को ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा कि हिंदुओं की शक्ति, संख्या और हिंदुत्व का भाव कम हो गया है. भारत हिंदुस्तान है. हिंदुत्व और भारत अलग नहीं हो सकते हैं. विस्तृत खबर
मेष से मीन राशिवालों के लिए अक्तूबर का माह के तीसरा सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. विस्तृत खबर