Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (29 नवंबर, सोमवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. इसमें सरकार तीनों कृषि कानून वापस लेने का बिल पेश कर सकती है.
-नीट पीजी 2021 से जुड़ी मांगों पर देश भर में हड़ताल कर रहे रेसिडेंट डॉक्टरों की संस्था फोर्डा की आज बैठक होनी है.
-भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट का आखिरी दिन आज है.
-तमिलनाडु में तड़के 4:17 पर 3.6 तीव्रता के भूंकप महसूस किये गये.
आज 29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. संसद के इस सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी. सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई जिससे इस बात का अनुमान लग गया है कि संसद का शीतकालीन सत्र काफी गरम होने वाला है. विस्तृत खबर
विदेश में कोरोना वायरस के नये खतरनाक वैरिएंट ओमीक्रोन के पाये जाने के बाद एहतियातन भारत सरकार ने भी अपने यात्रा दिशानिर्देशों में बदलाव किया है. विदेश से आ रहे यात्रियों पर अब सरकार की कड़ी नजर रहेगी और उन्हें अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करना होगा. विस्तृत खबर
यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर आउट करने, सॉल्वर बैठाने और अन्य माध्यमों से नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों, सॉल्वरों एवं अभ्यर्थियों सहित कुल 29 लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग विभिन्न जनपदों से गिरफ्तार किये गये हैं. विस्तृत खबर
रामगढ़ के प्रकाश हेतमसरिया को सिंगापुर में लोक सेवा पद से सम्मानित किया गया. यह सम्मान सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब ने एक समारोह में दिये. यह पदक उन्हें इस वर्ष के राष्ट्रीय पुरस्कार समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य के लिए मिला है. विस्तृत खबर
बिहार में कोरोना के नये वेरियंट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक के बाद राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया किया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सोमवार को सभी जिलाधिकारी के साथ बैठक करेंगे. विस्तृत खबर
झारखंड के ग्रामीण इलाकों के गरीबों को अतिक्रमित सरकारी जमीन से हटाने के बजाय उनके नाम से ही जमीन की बंदोबस्ती कर दी जायेगी. गरीबों के नाम से तीन डिसमिल जमीन बंदोबस्त कर उसमें प्रधानमंत्री आवास बनाये जायेंगे. फिलहाल इसका लाभ प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चयनित लाभुकों को मिलेगा. राज्य में 2070 ऐसे मामले पाये गये हैं, जिसमें लोग सरकारी भूमि पर रह रहे हैं. विस्तृत खबर
आज तारीख है 29 नवंबर 2021 दिन सोमवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल विस्तृत खबर
बरेली में घर से खरीदारी करने निकली एक महिला का तीन बदमाशों ने अपहरण कर लिया. रविवार को महिला अर्धनग्न और बेहोशी हालत में एक खेत में मिली है. उसके शरीर पर तमाम चोट के निशान हैं. परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई है. हालांकि, सीबीगंज थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. विस्तृत खबर
ओटीटी प्लेटफार्म पर कोरोना काल पर अब तक कई एंथोलॉजी फिल्में और वेब सीरीज आ चुकी है. नवोदित निर्देशिका स्मिता सिंह की फ़िल्म अंडमान भी कोरोना काल के दौरान की कहानी है लेकिन उनकी कहानी का बैकड्रॉप अभावों से ग्रसित एक गाँव के क्वारंटीन सेंटर की है जो अब तक अछूता रहा है. कुलमिलाकर फ़िल्म की कहानी,कलाकारों के स्वभाविक अभिनय और बेहतरीन निर्देशन की वजह से यह फ़िल्म बहुत सहज ढंग से सिस्टम का स्याह चेहरा दिखा जाती है. विस्तृत खबर
एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन (Vi) के बाद अब रिलायंस Jio ने भी अपने सभी रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं. नए टैरिफ प्लान की बढ़ी हुई कीमतें दिसंबर महीने के पहली तारीख से लागू होंगी. दरअसल, रिलायंस जियो ने 1 दिसंबर से टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. इसके तहत, अब बेसिक जियो प्लान जो पहले 75 रुपये था, वह अब 91 रुपये से शुरू होगा. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश की सियासत में एक नाम रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का है. कुछ दिनों पहले राजा भैया सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे थे. सपा और राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के बीच गठबंधन के कयास भी लग रहे हैं. दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव को नहीं पता है कि आखिर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया कौन हैं? विस्तृत खबर