Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (3 दिसंबर, शुक्रवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट आज से खेला जाएगा.
-ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज मिलने के बाद कर्नाटक सरकार अब तक के हालात पर आज बैठक करेगी.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे इनफिनिटी फोरम की शुरुआत करेंगे.
-भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड की तीसरी सीरीज निवेश के लिए खुल जाएगी.
-स्पेन में सामने आया ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला
कोरोना वायरस के Omicron वैरिएंट के दो संक्रमित भारत में मिले हैं, जिसके बाद सरकार और डाॅक्टर्स अलर्ट मोड में आ गये हैं. मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डाॅ नरेश त्रेहन ने कहा कि अभी चिंता की बात यह है कि यह वायरस कितनी तीव्रता से फैलेगा. विस्तृत खबर
बिहार के जूरन छपरा स्थित मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन के बाद आंख गंवाने वाली एक महिला की गुरुवार को मौत हो गयी. महिला बंदरा प्रखंड के रामपुरदयाल गांव निवासी मो. अनवर अली की 58 वर्षीया पत्नी रुबैदा खातून बतायी गयी है. विस्तृत खबर
सरकारी अस्पताल में नौकरी के नाम पर बरेली के युवाओं से करोड़ो रुपये की ठगी करने वाले दिल्ली के एक ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो फरार है.उनकी तलाश में पुलिस जुटी है. आरोपी के खिलाफ 31 जुलाई को बारादरी थाने में रामभरोसे की ओर से रिपोर्ट दर्ज हुई थी. विस्तृत खबर
जमशेदपुर आई अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में ओपीडी के साथ ऑपरेशन के लिए ओटी की सुविधा बढ़ाने की योजना बनायी है. भविष्य में जेइएच में एकेडमिक विंग भी खोला जायेगा, जहां नेत्र रोग पर मेडिकल की पढ़ाई करायी जायेगी. इसी के तहत गुरुवार को अस्पताल में ही नये ब्लॉक के निर्माण की आधारशिला अस्पताल प्रबंधन की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन ने रखी. विस्तृत खबर
पूर्वांचल की ब्राह्मण वोट बैंक पर अपनी पकड़ रखने वाले गोरखपुर के एक बड़े राजनीतिक परिवार के सपा में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी अब चर्चाओं का बाजार गर्म है. गोरखपुर की अगर बात करें तो इस परिवार का वर्षों से गोरखपुर की राजनीति में प्रभाव रहा है. विस्तृत खबर
राजद विधायक भाई वीरेंद्र और भाजपा विधायक संजय सरावगी के बीच विधानमंडल परिसर में हुई गाली गलौज मामले में आज सुलह हो गयी है. आज गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी मौजूदगी में दोनों के बीच के गिले शिकवे मिटवाए. विस्तृत खबर
शुक्रवार 3 दिसंबर से मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए नियमित कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी के साथ भारत को बहुत जरूरी प्रोत्साहन मिलने वाला है. कोहली ने तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल श्रृंखला में भाग नहीं लिया था और कानपुर में पहले टेस्ट में भी वह टीम में शामिल नहीं थे. अब दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी होगी. विस्तृत खबर
देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर देश-दुनिया में मंथन किया जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दो महिलाएं संक्रमित पाई गई हैं. दोनों ही महिलाएं हाल ही में केरल से वापस लौटी हैं. विस्तृत खबर
आज तारीख है 03 दिसंबर 2021 दिन शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल विस्तृत खबर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार से दूसरा और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जाएगा. कानपुर में महज एक विकेट से जीत हाथ से निकलने के बाद टीम इंडिया की नजर वानखेड़े में कीवी टीम को हराकर सीरीज जीतने पर होगी. विस्तृत खबर
झारखंड के गुमला जिले के जनजातीय बहुल जारी गांव में जन्मे अलबर्ट एक्का ने पाकिस्तान में घुसकर बंकर नष्ट किये थे और दुश्मनों को मार गिराया था. अलबर्ट एक्का के आदम्य साहस के कारण ही 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. इस युद्ध में तीन दिसंबर, 1971 को अलबर्ट एक्का शहीद हुए थे. मरणोपरांत उन्हें देश की सर्वश्रेष्ठ सम्मान परमवीर चक्र का सम्मान मिला. शहीद अलबर्ट एक्का बिहार व झारखंड राज्य के एकलौते परमवीर चक्र विजेता हैं. विस्तृत खबर