Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (10 अक्टूबर, रविवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-बोलीविया: अमेजन के जंगल में वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोगों की मौत
-कांगो में नौका दुर्घटना के बाद 100 से ज्यादा लोग लापता
-रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने रात में ही पेश कर आशीष मिश्रा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
-प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसान न्याय रैली आज करने जा रहीं हैं.
-चीन के हिस्से वाले मोल्डो में भारत-चीन के बीच कोर कमांडर लेवल की बातचीत होगी.
-IPL के पहले क्वालिफायर मुकाबले में दिल्ली और चेन्नई की टीम आमने-सामने होंगी.
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा मोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आशीष मिश्रा से करीब 12 घंटे तक पूछताछ की गई. इससे पहले आशीष मिश्रा के मोबाइल जब्त करने की खबरें भी सामने आई थी. विस्तृत खबर
बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग शुक्रवार को खत्म हो गई है. 35 जिलों के 50 प्रखंडों में 58.16% वोटिंग हुई है. आज कुछ ही देर में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतगणना शुरू हो जाएगी. विस्तृत खबर
देश में बिजली के बड़े संकट की चपेट में जाता देख एक ओर जहां राज्यों ने केंद्र सरकार से मदद मांगी है. वहीं, पावर सप्लाई करने वाली कंपनियां भी ग्राहकों से सोच समझकर बिजली खर्च करने को कह रही हैं. इस बीच, विद्युत मंत्रालय ने कहा कि स्थिति में जल्द ही सुधार की संभावना है. विस्तृत खबर
सोनी चैनल के डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 की विजेता इस बार असम की फ्लोरिना गोगोई बन गयी हैं. 6 वर्षीया फ्लोरिना के लिए यह जर्नी बहुत ही खास रही है उनकी उनकी इस जर्नी पर उनके गुरु तुषार शेट्टी से उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश…
नवरात्रि का पर्व मां दुर्गा को समर्पित है. नवरात्रि के पर्व में मां दुर्गा के 9 अलग अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. मां दुर्गा शक्ति की प्रतीक है. पंचांग के अनुसार 10 अअक्टूबर रविवार को पंचमी तिथि है. विस्तृत खबर
मेष-इस सप्ताह आपको प्रगति से काफी खुशी होगी.इससे आपके अंदर और मजबूती से काम करने का हौसला बढ़ेगा.कार्यो में आपको शांति प्रदान करेगा.किसी मनोरंजक स्थल पर परिचितों के साथ आनंद मनाने का आयोजन बना सकेंगे.भागीदारों के साथ व्यवहार अच्छा रहेगा. विस्तृत खबर
मशहूर कवि कुमार विश्वास को रविवार को बड़ी राहत मिली. वर्ष 2014 में अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने के दौरान उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की फाइलें अमेठी पुलिस ने राज्य सरकार को भेजी थी. राज्य सरकार के अनुरोध पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुमार विश्वास के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की अनुमति प्रदान कर दी है. विस्तृत खबर
नोटबंदी के दौरान 39 लोगों ने अपने बैंक खातों में 10 लाख से लेकर तीन करोड़ रुपये तक जमा किये. इन लोगों ने अपने-अपने बैंक खातों में रद्द घोषित किये गये 500 और 1000 रुपये के नोट जमा कराये और रिटर्न भी दाखिल नहीं किया. विनय प्रजापति ने तो अपने बैंक खाते में तीन करोड़ रुपये से अधिक रुपये जमा कराये. विस्तृत खबर