Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (17 सितंबर, शुक्रवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-आज प्रधानमंत्री मोदी का 71वां जन्मदिन है.
-GST काउंसिल की बैठक होनी हैं, पेट्रोल-डीजल को GST में लाने पर विचार किया जा सकता है.
-गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के तेलंगाना मुक्ति दिवस कार्यक्रम में शामिल होने.
-राष्ट्रीय शिक्षक पर्व का समापन आज होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 सितंबर को इसकी शुरुआत की थी.
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए इस बार दुर्गा पूजा पंडाल में श्रद्धालु नहीं, सिर्फ पुजारी, आयोजक व वॉलंटियर को जाने की अनुमति होगी. उनकी भी संख्या अधिकतम 25 होगी. केवल पारंपरिक तरीके से ही पूजा-पाठ की अनुमति होगी. विस्तृत खबर
केंद्र सरकार ने मेडिकल के क्षेत्र में बिहार को बड़ी सौगात दी है. बिहटा के इएसआइ अस्पताल में अब एमबीबीएस की पढ़ाई भी होगी. केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दी है. इसके मुताबिक इएसआइ अस्पताल अब मेडिकल काॅलेज अस्पताल होगा. सत्र 2022-23 से यहां एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होगी. विस्तृत खबर
विराट कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान कर सबको चौंका दिया. कोहली ने लंबी चिट्ठी लिखकर कप्तानी छोड़ने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद वो टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. विस्तृत खबर
बालू के अवैध खनन और अन्य तरह के गैरकानूनी व्यापार से करोड़ों की काली कमाई करने के आरोपित भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश कुमार दुबे पर आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) का शिकंजा कस गया है. आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में उनके पटना में दो और जसीडीह (झारखंड) में दो ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी की गयी. विस्तृत खबर
हड़िया-दारू बेचना छोड़ अपना व्यवसाय शुरू करनेवाली 13456 महिलाओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को सम्मानित किया. ये महिलाएं आज होटल, ढाबा, दुकान चला रही हैं. इनमें कई बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट (बीसी) बन कर गांवों में बैंकिंग दीदी का काम कर रही हैं. विस्तृत खबर
मानसून के दौरान भारी बारिश की वजह से देश के कई राज्यों की हालत खराब है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों में भारी से अति भारी वर्षा होने के पूर्वानुमान के बाद विभिन्न क्षत्रों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए. यूपी में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने कहर मचाया जिससे 21 लोगों की जान चली गई. विस्तृत खबर
बरौनी रिफाइनरी (Barauni Refinery) में गुरुवार को हुए हादसे में 17 कर्मी जख्मी हो गए हैं. जख्मी 17 लोगों में पांच रिफाइनरी कर्मी हैं. जबकि 12 ठेके के मजदूर हैं. जख्मी होने की सूचना के बाद सोशल मीडिया पर मजदूरों की मौत की अफवाह उड़ा दी गई, जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में मजदूरों के परिजन रिफाइनरी गेट पर जमा हो गए और हंगामा करने लगे. विस्तृत खबर
17 सितंबर दिन शुक्रवार यानि कल देवताओं के शिल्पी, निर्माण और सृजन के देवता कहे जाने वाले भगवान विश्वकर्मा पूजा है. विश्वकर्मा पूजा के दिन विशेष तौर पर औजारों, निर्माण कार्य से जुड़ी मशीनों, दुकानों, कारखानों आदि की पूजा की जाती है. विस्तृत खबर
आज व्यावसायिक सफलता मिलेगी. जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. मनमुताबिक धन का लाभ होगा. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. संतान से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. बाहर यात्रा पर जा सकते हैं. आर्थिक योजनाएं सफलतापूर्वक संपन्न कर सकेंगे. विस्तृत खबर
TRP Report Week 36: बार्क ने 36वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी की है और इस बार भी स्टार प्लस का शो अनुपमा नंबर एक पर है. अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 13 और कपिल शर्मा शो टॉप 5 में जगह नहीं बना पाया. चलिए आपको बताते है इस हफ्ते कैन-कौन से शोज ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है. विस्तृत खबर
Ola Electric ने अपने Ola Electric scooter की बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने 24 घंटे में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा के ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के Ola S1 और Ola S1 Pro बेच डाले. यह जानकारी ओला कंपनी के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर दी है. विस्तृत खबर
पुलिस की गिरफ्त में आये आतंकी जिशान के कबूलनामे से पूरी पुलिस टीम सकते में आ गई. आतंकी जिशान ने बताया कि, पाकिस्तान में आतंकी ट्रैनिंग के दौरान उसे जिहाद के लिए उसकाया गया था. आतंकी जिशान का ब्रेनवॉश करने के लिए उसे मुजफ्फरनगर और गुजरात दंगों के वीडियो दिखाए गए थे. विस्तृत खबर