NewsWrap Today : पढ़ें बुधवार सुबह की बड़ी खबरें, मंत्री नवाब मलिक आज सुबह 10 बजे करेंगे बड़ा खुलासा
सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (10 नवंबर, बुधवार ) डालते हैं. मंत्री नवाब मलिक सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि के मुकदमे पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी, अफगानिस्तान के हालात पर दिल्ली में मीटिंग होंगी, प्रधानमंत्री मोदी मंत्रिमंडल के साथ मीटिंग करेंगे.
NewsWrap Today : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (9 नवंबर, मंगलवार ) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसमें वे अंडरवर्ल्ड कनेक्शन पर बड़ा खुलासा करेंगे.
-
मुंबई: वानखेड़े के पिता द्वारा नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि के मुकदमे पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी.
-
ड्रग्स केस : गवाह प्रभाकर सैल से दोबारा 11 घंटे तक पूछताछ की गई.
-
दिल्ली में उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों से अजीत डोभाल ने मुलाकात की.
-
अफगानिस्तान के हालात पर दिल्ली में मीटिंग होंगी. इसमें चीन, रूस, ईरान के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर हिस्सा लेंगे.
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल के साथ मीटिंग करेंगे. इसमें अर्थव्यवस्था और कोरोना के खतरे पर बात हो सकती है.
-
पंजाब में आप को झटका, बठिंडा ग्रामीण से विधायक रूपिंदर कौर रूबी ने पार्टी छोड़ी.
-
शीतकालीन सत्र के दौरान रोजाना 500 किसान ट्रैक्टर लेकर संसद भवन की तरफ मार्च करेंगे.
-
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत दिल्ली पहुंचे, सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं.
-
छठ पूजा 2021 : कई राज्य सरकारों ने 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया.
-
मलाला युसूफजई ने शादी रचाई
-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो आपको अपडेट रखेंगी
जम्मू-कश्मीर के फल विक्रेता के बेटे को मिली टीम इंडिया में जगह, IPL में रफ्तार से बरपाया था कहर
भारतीय ए टीम का इसी महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरा करने वाली ही जिसके लिए मंगलवार को टीम का ऐलान किया गया. इस टीम की कमान गुजरात के बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को हाथों में सौंपा गया है. वहीं टीम के चयन में जिस नाम ने ज्यादा प्रभावित किया है वह नाम है जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) का. उमरान मलिक को 23 नवंबर से शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की ए टीम में शामिल किया गया है.
इस बार छात्र नहीं ले सकेंगे झारखंड के इन 4 चार इंजीनियरिंग व 8 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिला, ये है वजह
झारखंड में चार नये इंजीनियरिंग कॉलेज और आठ पॉलिटेक्निक कॉलेज में सत्र 2021-22 से नामांकन नहीं हो सकेगा. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) को अब तक काउंसेलिंग व नामांकन शुरू करने व सीट से संबंधित सूची नहीं भेजी जा सकी है. इसका प्रमुख कारण इन कॉलेजों के संचालन को लेकर अब तक ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका है.
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई, जानें डिटेल्स
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (प्रथम चरण) के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी. आवेदन 28 नवंबर तक ऑनलाइन जमा लिये जायेंगे. जैक ने परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी है. परीक्षा दो चरण में ली जायेगी.
Chhath Puja Special Train: छठ पूजा बाद चलेगी 16 स्पेशल ट्रेनें, लिस्ट में देखें रूट और टाइम शेड्यूल
छठ पूजा के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली-हावड़ा अमृतसर और अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए पटना-शालीमार, दानापुर-एर्नाकुलम सहित 16 ट्रेनें चलेगी. ट्रेनों में यात्रियों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है. यह स्पेशल ट्रेनें पूर्व से चल रही फेस्टिवल स्पेशल के अतिरिक्त है. यह 16 ट्रेनें अतिरिक्त चलेगी.
Kanpur News: सीएम योगी का कानपुर दौरा, मेट्रो ट्रेन के ट्रायल को दिखाएंगे हरी झंडी, जीका रोकथाम के लिए भी बैठक
सीएम योगी आदित्यनाथ 10 नवंबर को कानपुर दौरे पर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री यहां सभा को संबोधित करने के बाद मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद नगर निगम में बने इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का निरिक्षण करेंगे. इसके बाद शहर की स्वास्थ सुविधाओं को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री चकेरी क्षेत्र में जीका वायरस से प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे.
आज का पंचांग 10 नवंबर 2021, कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय
आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं चाहें कोई नया व्यवसाय शुरू करना हो या शादी-विवाह जैसे मंगल कार्य हो या फिर कोई विशेष त्यौहार, व्रत, उत्सव व समारोह. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 10नवंबर के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…