14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today NewsWrap: पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें, बीएसएफ का क्षेत्राधिकार बढ़ाने के खिलाफ प्रस्ताव लाएंगी ममता बनर्जी

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (16 नवंबर, मंगलवार) डालते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया.

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (16 नवंबर, मंगलवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे.

-पीएम मोदी पहले ऑडिट दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

-बिहार में शराबबंदी पर आज सीएम नीतीश कुमार ने उच्‍चस्‍तरीय बैठक बुलाई है.

-श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया. इस दौरान एक नागरिक की भी जान चली गई.

-पश्चिम बंगाल: आज बीएसएफ का क्षेत्राधिकार बढ़ाने के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाएंगी ममता बनर्जी

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
Lucknow News: UP की धरती पर हरक्यूलिस विमान से लैंड करेंगे PM मोदी, देंगे पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार,16 नवंबर को यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. खास बात ये है कि पीएम आज लड़ाकू विमान से ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लैंड करेंगे दोपहर 1.30 से 2.45 बजे तक यहां कार्यक्रम चलेगा. विस्‍तृत खबर

IND vs NZ Match : रांची में आयोजित होने वाले मैच को लेकर बड़ा अपडेट, इन चीजों पर से लगा बैन हट सकता है

19 नवंबर को होनेवाले भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच में स्टेडियम की पूरी क्षमता यानी 38 हजार दर्शकों को मैच देखने की अनुमति मिल सकती है. विस्‍तृत खबर

Bihar News : जनता दरबार में बिजली विभाग के अफसर पर बिफरे सीएम नीतीश कुमार, फोन पर ही दे डाला ये निर्देश

मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम में आज नीतीश कुमार राज्य के विभिन्न जिलों से आये फरियादियों से उनकी शिकायतों को सुना और उसका समाधान निकाला. मुख्यमंत्री आज ऊर्जा विभाग, जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और पीएचईडी सहित कई अन्य विभागों संबंधित लोगों की शिकायत के आधार पर अधिकारियों को फोन करके मामले के निपटारे का आदेश देते रहे. विस्‍तृत खबर

Road accident in UP : हमीरपुर में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत, दो घायल

हमीरपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है. कानपुर-सागर हाईवे पर प्रेमनगर स्थित जेके सीमेंट के पास सोमवार की शाम सात बजे के करीब एक स्कार्पियो और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबदस्त थी कि स्कार्पियो सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है. विस्‍तृत खबर

नक्सली प्रशांत बोस और उनकी पत्नी रखे गये 150 घंटे की रिमांड पर, आज 5 राज्यों की पुलिस पूछताछ के लिए आएगी रांची

भाकपा माओवादी संगठन के थिंक टैंक और एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस, उसकी पत्नी शीला मरांडी और इनके चार नक्सली सहयोगियों को पुलिस ने सोमवार को 150 घंटे की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की है. विस्‍तृत खबर

संसद के शीतकालीन सत्र में क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार ला सकती है विधेयक

संसद का शीतकालीन सत्र इस महीने की 29 तारीख से शुरू हो रहा है. सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी मिल रही है कि सरकार इस सत्र में क्रिप्टोकरेंसी पर विधेयक ला सकती है. यह जानकारी पीटीआई न्यूज एजेंसी के हवाले से सामने आयी है. विस्‍तृत खबर

Bihar News : मोतिहारी के राजेपुर में डीएम के काफिले पर हमला, एसडीओ समेत कई घायल

पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी श्रीसत कपिल अशोक पर सोमवार को जानलेवा हमला हुआ. डीएम पर यह हमला राजेपुर के पकड़ी पंचायत के नुनिया गांव में हुई है, जब वो पंचायत चुनाव के लिए हो रहे मतदान का जायजा लेने वहां पहुंचे थे. विस्‍तृत खबर

कस्टम अधिकारियों ने हार्दिक पांड्या की दो घड़ियों को किया जब्त, 5 करोड़ से अधिक बतायी गयी कीमत

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 खेलकर वापस आयी टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास से एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने दो घड़ियां जब्त की हैं. इन घड़ियों की कीमत 5 करोड़ रुपये से अधिक बतायी जा रही हैं. हार्दिक पांड्या के पास इन घड़ियों का इनवॉइस नहीं था और उन्होंने घड़ियों को डिक्लेयर भी नहीं किया था. विस्‍तृत खबर

नैनीताल में सलमान खुर्शीद के घर आगजनी-तोड़फोड़, Facebook पर शेयर की तस्वीरें और Video

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के घर पर आगजनी और पत्थरबाजी की गयी है. सलमान खुर्शीद ने फेसबुक पर तस्वीरें साझा करते हुए खुद यह जानकारी दी है. विस्‍तृत खबर

Horoscope Today, 16 नवंबर 2021: मिथुन, कन्या, कुंभ समेत इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

आज तारीख है 16 नवंबर 2021 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल विस्‍तृत खबर

राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) ने आखिरकार सोमवार (15 नवंबर) को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी की तस्वीर सामने आ गई है जिसमें दोनों बेहद ही प्यारे लग रहे हैं. इन तस्वीर को राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. विस्‍तृत खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें