Today NewsWrap: पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें, प्रधानमंत्री मोदी ‘सिडनी संवाद’ को संबोधित करेंगे

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (18 नवंबर, गुरुवार) डालते हैं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लद्दाख के रेजांग लाल में वॉर मेमोरियल का उद्घघाटन करेंगे. करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद पंजाब के सीएम चन्‍नी कैबिनेट संग आज दरबार साहिब जाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2021 7:35 AM

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (18 नवंबर, गुरुवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

-अनिल देशमुख ईडी केस में सचिन वाजे को न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया

-करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद सीएम चन्‍नी कैबिनेट संग आज जाएंगे दरबार साहिब

-दिल्‍ली में ट्रकों की एंट्री बैन, टिकरी बॉर्डर समेत कई जगह पुलिस कर रही है चेकिंग

-चीन सीमा पर जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेजांग ला युद्ध स्मारक का करेंगे उद्घाटन

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘सिडनी संवाद’ में ‘भारत में प्रौद्योगिकी विकास तथा क्रांति’ विषय पर मुख्य संबोधन देंगे.

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
पटना में इमरजेंसी लैंडिंग: विमान में आयी खराबी, 30 हजार फुट पर 12 मिनट अटकी रहीं 172 यात्रियों की सांस

अहमदाबाद से पटना आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजे 392 के उतरने से 12 मिनट पहले ही विमान का प्रेशराइज सिस्टम फेल हो गया. इससे यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और सीट के ऊपर लगे ऑक्सीजन मास्क अपने आप खुल कर लटक गये. विमान में 172 यात्री सवार थे. कई यात्री तो इस घटना से इतने सहम गये कि उनको अपने सकुशल जमीन पर उतरने का भी भरोसा ही नहीं रहा. विस्‍तृत खबर

PM Modi की सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट पर, नोएडा में 25 नवंबर तक ड्रोन उड़ान को परमिशन नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रेटर नोएडा के जेवर में कार्यक्रम से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पर काम करना शुरू कर दिया है. नोएडा प्रशासन ने पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले पूरे इलाके में ड्रोन के उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया है. पुलिस ने इस संबंध में आदेश भी जारी किया है. विस्‍तृत खबर

झारखंड के 57.6 % बच्चे पढ़ते हैं ट्यूशन, स्मार्ट फोन उपयोग करने वालों की संख्या भी बढ़ी- रिपोर्ट

देश भर में ट्यूशन पढ़नेवाले बच्चों की संख्या बढ़ी है. वर्ष 2018 से 2021 के बीच ट्यूशन पढ़नेवाले बच्चे 28.6 फीसदी से बढ़कर 39.2 फीसदी हो गये. राष्ट्रीय स्तर पर इस दौरान ट्यूशन पढ़नेवाले बच्चों की संख्या में 10.5% की वृद्धि हुई. झारखंड में ट्यूशन पढ़नेवाले राष्ट्रीय औसत से अधिक तेजी से बढ़े हैं. विस्‍तृत खबर

IND vs NZ T20 : न्यूजीलैंड के खिलाफ चमके सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत के चौके से 5 विकेट से जीता भारत

भारतीय क्रिकेट के नये दौर का आगाज जीत के साथ करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारियों के दम पर मेजबान टीम ने बुधवार को पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया. विस्‍तृत खबर

झारखंड समेत 5 राज्य जुड़ेंगे 4जी नेटवर्क से, राज्य के इन 19 जिलों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को झारखंड समेत पांच राज्यों के 7,287 गांवों को मोबाइल सेवा से जोड़ने के लिए सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि (यूएसओएफ) के उपयोग को मंजूरी दी. इस काम के लिए 6,466 करोड़ रुपये खर्च होंगे. विस्‍तृत खबर

बोलीं प्रियंका गांधी- UP में महिलाओं पर अत्याचार केवल सरकार बदलने के बाद ही रोका जा सकता है

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार केवल सरकार बदलने के बाद ही रोका जा सकता है. विस्‍तृत खबर

नुसरत जहां की संसद सदस्यता होगी रद्द? कोर्ट के इस बड़े फैसले के बाद ऐक्ट्रेस पर भड़का सोशल मीडिया

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद नुसरत जहां की संसद की सदस्यता रद्द हो जायेगी? ये सवाल कलकत्ता की एक अदालत के एक फैसले के बाद उठने लगे हैं. विस्‍तृत खबर

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती हाउस अरेस्ट, जम्मू में विरोध प्रदर्शन का किया था नेतृत्व, गृह सचिव ने समीक्षा की

पीडीपी की नेता और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को हाउस अरेस्ट कर दिया गया है. उन्होंने आज सुरक्षा बलों पर नागरिकों की हत्या का आरोप लगाते हुए जम्मू में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था. इंडिया टुडे की खबर के अनुसार महबूबा मुफ्ती को अगले आदेश तक नजरबंद किया गया है. वे श्रीनगर के प्रेस काॅलोनी में आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जा रही थी, लेकिन उन्हें रोक दिया गया. विस्‍तृत खबर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, टीआरएफ के कमांडर समेत 5 आतंकवादी हलाक

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में दो जगह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के कमांडर समेत 5 आतंकवादी हलाक हो गये. टीआरएफ कमांडर की पहचान अफाक सिकंदर के रूप में हुई है. विस्‍तृत खबर

UP News: देव दीपावली पर 15 लाख दीपक से जगमगाएगी काशी, लेजर शो में दिखेंगे महादेव के अद्भुत रंग

देव दीपावली 2021 के अवसर पर पूरी काशी दीपों की रोशनी से जगमगा उठेगी. इस बार 15 लाख दीपक की रोशनी से काशी को जगमगाने की तैयारी है. विस्‍तृत खबर

Horoscope Today, 18 नवंबर 2021: वृष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

आज तारीख है 18 नवंबर 2021 दिन गुरूवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं। तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं। तो आइए जानते हैं आज का राशिफल विस्‍तृत खबर

New Alto : भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का नया लुक देखा आपने?

भारत में मारुति सुजुकी की सबसे किफायती कार नये रंग-रूप में आ रही है. देश की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी इसे भारतीय बाजार में उतारने के प्लान पर बड़े जोरशोर से लगी है. वहीं, मारुति की पेरेंट कंपनी और जापान की ऑटोमेकर सुजुकी अपनी इस अफॉर्डेबल हैचबैक कार लॉन्च करने को तैयार है. विस्‍तृत खबर

Next Article

Exit mobile version