Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (18 अक्टूबर, सोमवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-संयुक्त किसान मोर्चा लखीमपुर हिंसा में गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग पर आज रेल रोको आंदोलन कर रहा है.
-भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक सुबह 10 बजे दिल्ली में पार्टी हेडक्वार्टर में होगी.
-एपल का स्पेशल इवेंट होगा. इसमें M1X चिपसेट के साथ नया मैकबुक प्रो लॉन्च कंपनी करेगी
-दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ घंटों तक भारी बारिश की संभावना
-युवराज सिंह को हरियाण पुलिस ने किया अरेस्ट
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आज आतंकवादियों ने दो गैर कश्मीरियों की गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकवादियों ने तीन गैर कश्मीरियों पर गोली चलायी थी, जिसमें से दो की मौत हो गयी जबकि तीसरा आदमी घायल है. विस्तृत खबर
पटेल अमित चंदूलाल नामक साइबर अपराधी ने फर्जी चेक के सहारे सरकारी खजाने से 22.03 करोड़ रुपये की निकासी की. इसने दूसरों की मदद से फर्जी चेक के सहारे सरायकेला, पलामू और गुमला के स्टेट बैंक स्थित सरकारी खातों से पैसों की निकासी की है. विस्तृत खबर
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह को हरियाणा में गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि उनसे पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया. विस्तृत खबर
केरल में वर्षा की वजह से आयी बाढ़ और भूस्खलन में अब तक कम से कम 26 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, कोचीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीयूएसएटी) के एक वैज्ञानिक ने रविवार को दावा किया कि केरल के कुछ क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में हुई मूसलाधार बारिश ने छोटे बादल फटने का संकेत दिया है. इसके चलते जानमाल को नुकसान हुआ. विस्तृत खबर
ताजनगरी आगरा में बहुजन समाज पार्टी पूरी तरह एक्टिव मोड में आ चुकी है. इसी क्रम में रविवार को BSP आगरा दक्षिण विधानसभा के GIC मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इसके जरिये BSP ने आगरा में एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया. विस्तृत खबर
गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड स्थित गुरदरी थाना क्षेत्र की दो आदिवासी नाबालिगों के साथ दस युवकों ने अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया. दोनों लड़कियां नाबालिग हैं और रिश्ते में चचेरी बहनें हैं. घटना शुक्रवार की देर शाम ऊपर लोदा व चापाकोना के समीप घटी. इधर, सूचना पर जब पुलिस हरकत में आयी, तो गिरफ्तारी के डर से एक आरोपी अजीत उरांव ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विस्तृत खबर
भारत में विकसित पहले कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को मंजूरी देने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) 26 अक्टूबर को फैसला ले सकता है. 26 अक्टूबर को टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप की बैठक है, जिसमें कोवैक्सीन को मान्यता देने या नहीं देने पर फैसला लिया जाना है. विस्तृत खबर
आज तारीख है 18 अक्टूबर 2021 दिन सोमवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा, क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल… विस्तृत खबर
अपना दूसरा मैच खेल रहे क्रिस ग्रीव्स के आलराउंड प्रदर्शन से स्कॉटलैंड ने रविवार को बांग्लादेश को छह रन से हराकर टी20 विश्व कप के पहले दिन ही बड़ा उलटफेर किया. स्कॉटलैंड ग्रुप बी के इस मैच में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज जार्ज मंजी के 29 रन के बावजूद एक समय छह विकेट पर 53 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था. विस्तृत खबर
झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में सोमवार की सुबह बारिश हुई. वहीं, राज्य में आगामी 21 अक्टूबर तक बारिश से राहत नहीं मिलने की संभावना है. विस्तृत खबर