Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (19 अक्टूबर, मंगलवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-प्रियंका गांधी दोपहर एक बजे लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस आज करेंगी.
-बाबुल सुप्रियो लोकसभा स्पीकर को सुबह 11 बजे इस्तीफा सौंप देंगे.
-संघ प्रमुख भागवत अयोध्या में रहेंगे. रामलला के दर्शन कर सकते हैं.
-केरल के इडुक्की डेम के गेट आज 11 बजे खोले जाएंगे.
-श्रीनगर एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट 23 अक्टूबर से शुरू होंगी.
यूपी के बस्ती के दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे.
बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर से भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा.
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से झारखड के श्रमिकों के लौटने का सिलसिला जारी है. अब तक चार जत्थों में कुल 61 श्रमिकों की वापसी हो चुकी है. सभी श्रमिक खूंटी, तोरपा और बंदगांव आदि क्षेत्र के निवासी हैं. विस्तृत खबर
इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर सोमवार को एसआईटी ने मैनपुरी के नवोदय विद्यालय में 2019 में हुई छात्रा की मौत मामले में सील बन्द लिफाफे में रिपोर्ट पेश की. मुख्य न्यायाधीश राजेश बिन्दल व न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने एसआईटी की रिपोर्ट देखने के बाद कहा कि कोर्ट इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है. 25 अक्टूबर को डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आती तो डीजीपी उस दिन कोर्ट में हाजिर रहें. विस्तृत खबर
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के वार्मअप मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. भारत ने इंग्लैंड के 188 रन के बड़े स्कोर को 19 ओवर में केवल 3 विकेट खोकर 192 रन बनाकर हासिल कर लिया. विस्तृत खबर
जम्मू-कश्मीर में गैर कश्मीरियों को टारगेट करके हत्या करने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. अक्टूबर महीने में आतंकियों ने 11 लोगों को टारगेट किलिंग के जरिये मारा है. इन 11 लोगों में से पांच प्रवासी मजदूर थे. विस्तृत खबर
छठे चरण के प्रारंभिक शिक्षक नियोजन की अधूरी प्रक्रिया अब पंचायत चुनाव के बाद ही पूरी हो सकेगी. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. आयोग ने साफ कर दिया है कि नियोजन प्रक्रिया में शामिल परामर्शी समिति के पदाधिकारी पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में शामिल हैं, इसलिए आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर नियोजन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ायी जा सकती है. विस्तृत खबर
सीबीएसई ने आज 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (टर्म 1) के लिए डेटशीट घोषित किया. सीबीएसई की 10वीं कक्षा की पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होगी. विस्तृत खबर
केएल राहुल और इशान किशन ने आकर्षक अर्धशतकीय पारियां खेल कर भारतीय शीर्ष क्रम की मजबूती की अच्छी बानगी पेश करने के साथ ही टीम को टी-20 विश्व कप के पहले अभ्यास मैच में सोमवार को यहां इंग्लैंड पर सात विकेट से जीत दिलायी. विस्तृत खबर
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए कहा है कि अगर किसानों की नहीं सुनी गई तो यह केंद्र सरकार दोबारा नहीं आयेगी. रविवार को झुंझुनूं में संवाददाताओं से बातचीत में मलिक ने कहा कि लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा उसी दिन होना चाहिए था. विस्तृत खबर
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इनदिनों अभिनेता विद्युत जामवाल की फ़िल्म सनक स्ट्रीम हो रही हैं. अभिनेता विद्युत अपनी इस फ़िल्म को हिंदी सिनेमा में अपनी तरह का पहला होस्टेज ड्रामा करार देते हैं. उनकी इस फ़िल्म ,सगाई और आनेवाले प्रोजेक्ट्स पर उर्मिला कोरी हुई बातचीत… विस्तृत खबर
आज तारीख है 19 अक्टूबर 2021 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं विस्तृत खबर