Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (2 नवंबर, मंगलवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-आज सुबह 9 बजे महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
-उपचुनाव: 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर आज फैसला आएगा.
-वसूली मामले में ईडी ने अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप दौरे के आखिरी दिन माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स से मुलाकात करेंगे.
-कम वैक्सीनेशन वाले राज्यों में कोरोना का वैक्सीन लगाने के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलेगा.
गांधी मैदान सीरियल ब्लास्ट मामले में दोषी करार दिये गये नौ आतंकियों को विशेष एनआइए कोर्ट ने सोमवार को सजा सुनायी. इनमें से चार को फांसी और दो को उम्रकैद की सजा सुनायी गयी. अदालत ने दो दोषियों को 10-10 वर्षों की कैद का आदेश दिया. वहीं इफ्तिखार आलम को सबूत छिपाने का दोषी पाते हुए अदालत ने सात साल कैद की सजा दी. इफ्तिखार दो जून, 2014 को गिरफ्तार किया गया था. विस्तृत खबर
बिहार के कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा उपचुनाव के बाद 2 नवंबर यानि आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. मतगणना को लेकर पूरी प्लानिंग तैयार कर ली गई है. कुशेश्वरस्थान विधानसभा में रामनगर महिला आईटीआई में मतगणना की जानी है. विस्तृत खबर
NEET-UG प्रवेश परीक्षा में सॉल्वर गैंग की धांधली पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. NEET-UG के प्रवेश परीक्षा में 16 कैंडिडेट्स के खिलाफ मजबूत साक्ष्य मिलने के आधार पर उनका परिणाम रोक दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को सॉल्वर गिरोह की भूमिका की सूचना पहले दी गई थी और रिजल्ट रोकने की गुहार लगाई गई थी. वहीं, सॉल्वर गैंग की हिना विस्वास को अनफेयर मीन्स इस्तेमाल करने के कारण दो साल के लिए बैन लगा दिया है. विस्तृत खबर
ग्लासगो में आयोजित ‘वर्ल्ड लीडर समिट ऑफ कोप-26’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत समेत अधिकतर विकासशील देशों के किसानों के लिए जलवायु परिवर्तन एक बड़ी चुनौती है. विस्तृत खबर
डॉक्टर बनने की चाह रखने वाले 16 लाख विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने NEET Result 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. मृणाल कुटेरी ने पूरे देश में सबसे ज्यादा अंक हासिल किया है, जबकि तन्मय गुप्ता दूसरे और कार्तिका नायर तीसरे स्थान पर हैं. एनटीए ने इस बार रिजल्ट की घोषणा करने की बजाय ई-मेल से अभ्यर्थियों को स्कोर कार्ड और रैंक भेजा है. विस्तृत खबर
धनबाद के जिला व सत्र न्यायाधीश (अष्टम) उत्तम आनंद मौत मामले से जुड़े एक मामले में CBI ने सोमवार को चार्जशीट दायर किया. यह मामला ऑटो चोरी से जुड़ा है. इसी ऑटो से जज को 28 जुलाई को टक्कर मारी गयी थी. इस मामले में जान-बूझ कर टक्कर मारने और साक्ष्य मिटाने का भी अारोप है. विस्तृत खबर
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप मुकाबले में श्रीलंका को 26 रन से हराकर इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 163 रन बनाया, फिर श्रीलंका को 19 ओवर में 137 रन पर ढेर कर मुकाबला जीत लिया. विस्तृत खबर
धनतेरस दिवाली (Diwali 2020) से पहले आता है. इस साल धनतेरस 2 नवंबर (शुक्रवार) को मनाया जाएगा. धनतेरस पर खरीदारी का विशेष महत्व है. धनतेरस के दिन लोग सोना-चांदी की खरीदारी करते हैं, मान्यता है कि धनतेरस (Dhanteras 2020) के शुभ दिन पर सोना (Gold), चांदी (Silver) और बर्तन खरीदने से पूरे साल संपन्नता बनी रहती है. इस दिन भगवान धनवंतरि और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. विस्तृत खबर
आज तारीख है 2 नवंबर 2021 दिन सोमवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं विस्तृत खबर
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस को एक बार फिर से लागू करने का फैसला किया है. कार्मिक मंत्रालय ने एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी है. आदेश में कहा गया है कि आठ नवंबर से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाना जरूरी होगा. विस्तृत खबर