Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (20 नवंबर, शनिवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-प्रधानमंत्री मोदी यूपी की राजधानी लखनऊ में चल रही DGP कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे.
-कृषि कानून रद्द होने के बाद आज कांग्रेस पूरे देश में किसान विजय दिवस मनाएगी.
-स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के तहत देश के सबसे साफ शहरों की घोषणा की जाएगी.
-गोवा में 52वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया की शुरुआत आज से होगी.
-जालोर में भूंकप के झटके महसूस किये गये. रिक्टर स्केल पर 4.6 तीव्रता रही.
-आज शाम पांच बजे होगी गहलोत के मंत्री परिषद की बैठक होनी है.
-सीपीआई-माओवादी का प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान
-भारी बारिश की वजह से आज सबरीमाला की तीर्थयात्रा पर रोक
माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य और एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस व उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों का भारत बंद शुरू हो गया है. यह बंद शुक्रवार की रात 12 बजे से शनिवार की रात 12 बजे तक रहेगा. इसे लेकर राज्यभर में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. विस्तृत खबर
पटना शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ता दिख रहा है. गुरुवार को जिले में छह नये मरीज मिले थे. इसमें लखनऊ फ्लाइट से पटना आये तीन यात्रियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. तीनों यात्री एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो शहर के पटेल नगर इलाके में रहते हैं. विस्तृत खबर
रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले गये दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंदकर भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है. तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला कोलकाता में 21 नवंबर को खेला जायेगा. विस्तृत खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइफ स्टाइल के बारे में आपने कई बातें सुनी और-पढ़ी होंगी जिसमें उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले लाख रुपए के पेन, घड़ी, लाखों का कुर्ता और सूट है लेकिन क्या आपने कभी उनकी शॉल पर नजर डाला है ? यदि नहीं तो अब जरूर गौर कीजिए. विस्तृत खबर
यूपी के वाराणसी- सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर फत्तूपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास तीन सगी बहनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि तीनों बहनों ने मां की डांट के बाद ये कदम उठाया है. विस्तृत खबर
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल शुक्रवार को भारतीय स्टार विराट कोहली को पछाड़ते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. गुप्टिल ने तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दूसरे मैच के दौरान यह कारनामा किया. श्रृंखला में भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान कोहली को आराम दिया गया है. विस्तृत खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में एक ऐतिहासिक ऐलान के तहत तीनों कृषि कानून वापस लेने की बात कही. हालांकि अपने संबोधन में उन्होंने क्षमा शब्द का उपयोग किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं क्षमा चाहता हूं कि तीन कृषि कानून को मैं समझा नहीं सका. विस्तृत खबर
आज तारीख है 20 नवंबर 2021 दिन शनिवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल विस्तृत खबर
Skoda ने अपनी अपकमिंग प्रीमियम सेडान Slavia को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है. इस कार को भारत में ही तैयार किया जाएगा और यह MQB A0 IN प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी. स्कोडा स्लाविया के लिए बुकिंग्स शुरू कर दी गई हैं. मात्र 11,000 रुपये में इस कार को बुक किया जा सकता है. और मार्च 2022 तक इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी. विस्तृत खबर
राजस्थान के जालोर में आधी रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. देर रात करीब 2: 26 बजे तेज भूकंप आया, रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 4.6 बताई गई है. हालांकि भूकंप के वजह से किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. ये घटना उस समय हुई जब लोग अपने घरों में सो रहे थे. विस्तृत खबर
सरकार क्रिप्टोकरेंसी को टैक्स के दायरे में लाने के लिए इनकम टैक्स कानूनों में बदलाव करने वाली है. राजस्व सचिव तरुण बजाज ने आज पीटीआई से बात करते हुए कहा कि आयकर कानूनों में बदलाव अगले साल के बजट का हिस्सा हो सकते हैं. विस्तृत खबर