Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (21 नवंबर, रविवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-राजस्थान में नए मंत्री शपथ लेंगे, इससे पहले 2 बजे पार्टी ऑफिस में बैठक होनी है.
-पीएम मोदी लखनऊ में चल रही DGP कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर सकते हैं.
-भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच बंगाल की राजधानी कोलकाता में खेला जाएगा.
-स्टील्थ गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर INS विशाखापट्टनम नौसेना में शामिल किया जाएगा.
-जूनियर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने भारत आई पाक हॉकी टीम, भुवनेश्वर में होगी स्पर्धा
-एनएमआरसी का ट्रांसजेंडरों को बड़ा तोहफा, मेट्रो स्टेशन पर अलग से बनाए जाएंगे टॉयलेट
-कृषि कानून रद्द होने के बाद भी किसान संगठनों की बैठक आज होनी है.
एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में भारत बंद के पहले दिन माओवादियों ने लातेहार और चक्रधरपुर में आइइडी विस्फोट कर रेल पटरी क्षतिग्रस्त कर दी. विस्तृत खबर
शराबबंदी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कड़े रुख के बाद पटना पुलिस ने शराब के धंधेबाजों और दारू पीने वालों को दबोचने की कार्रवाई तेज कर दी है. शुक्रवार देर शाम ताबड़तोड़ छापेमारी और गिरफ्तारी के बाद शनिवार को भी राजधानी में रेड मारी गई. स्लम एरिया और कंकड़बाग के होटलों में छापा मारा गया और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. विस्तृत खबर
Rajasthan Cabinet राजस्थान में गहलोत मंत्रिमंडल के पुनर्गठन से पहले सभी मंत्रियों ने आज इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक, मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी गहलोत सरकार के मंत्रियों ने इस्तीफे दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सभी मंत्रियों के इस्तीफे राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंप दिए गए है. सभी विधायकों को कल दो बजे पार्टी प्रदेश के कार्यालय में बुलाया गया है. विस्तृत खबर
झारखंड हाइकोर्ट ने जज उत्तम आनंद की माैत के मामले में स्वत: संज्ञान से दर्ज पीआइएल पर शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई के दाैरान सीबीआइ की स्टेटस रिपोर्ट देखने के बाद नाराजगी जतायी. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने सीबीआइ से जानना चाहा कि आपने चार्जशीट में लिखा है कि आरोपियों की जज के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. विस्तृत खबर
केंद्रीय सहकारिता मंत्री बीएल वर्मा ने शनिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने जिन्ना की तारीफ कर देशभक्तों का अपमान किया है. इसका बदला जनता विधानसभा चुनाव में लेगी. वह एक निजी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने बरेली पहुंचे थे. विस्तृत खबर
विदर्भ के तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे भारत की नयी सनसनी बन गये हैं. शनिवार को मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट में कर्नाटक के खिलाफ लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर उन्होंने सभी का ध्यान आकृष्ट किया है. इस मुकाबले के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर दर्शन ने अनिरुद्ध जोशी का विकेट लिये. विस्तृत खबर
सिस्टम से तंग आकर कानून को अपने हाथ में ले लेना सिनेमा में यह पहलू नया नहीं है. ए वेडनेसडे से अब तक कई फिल्में बन चुकी हैं. इसी की अगली कड़ी धमाका भी है. धमाका कोरियन फ़िल्म टेरर लाइव का हिंदी रीमेक है. फ़िल्म का नाम ज़रूर धमाका है लेकिन कमज़ोर पटकथा और निर्देशन की वजह से फ़िल्म परदे पर वह असर नहीं छोड़ पायी है. विस्तृत खबर
शनिवार को जारी स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की स्टेट रैंकिंग में 100 से अधिक नगर निकाय वाले राज्यों में बिहार 13वें पायदान पर है. वहीं, ऑल इंडिया जिला रैंकिंग में देश भर के 659 जिलों में से गया को 289वां, सुपौल को 300वां, पटना को 313वां और मुजफ्फरपुर को 351वां स्थान मिला है. विस्तृत खबर
मेष-इस सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा.आपको कुछ नई बातों को जानने का मौका मिलेगा, जो आपके काम के सिलसिले में आपके लिए जानना जरूरी होगा.इससे आप अपने काम में और भी अच्छा सुधार कर पाएंगे.आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. विस्तृत खबर
यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने19 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय ने एग्जाम सेंटर भी फाइनल कर दिए हैं. परीक्षा को संपन्न कराने के लिए प्रदेश में कुल 4309 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 21 लाख 65 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. विस्तृत खबर
25 हजार रुपये के बजट में आज बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स हैं. इस कीमत में आपको टॉप ब्रांड्स के हैंडसेट्स बढ़िया प्रॉसेसर, शानदार कैमरा, पावरफुल रैम और दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे. हम आपको बताते हैं Samsung Galaxy F62, Motorola Edge Fusion, OnePlus Nord CE 5G और Vivo V20 स्मार्टफोन्स के बारे में, जो फीचर्स के मामले में कहीं आगे हैं. विस्तृत खबर
तमिलनाडु के बाद अब आंध्रप्रदेश में बारिश ने भारी तबाही मचायी है. मूसलाधार बारिश के बाद आयी बाढ़ में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. कम से कम 17 लोग लापता हैं. 21 गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गये हैं. 233450 हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद हो गयी है. बड़े पैमाने पर मवेशियों का भी नुकसान हुआ है. सरकार ने शनिवार देर शाम को यह जानकारी दी. विस्तृत खबर