Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (21 अक्टूबर, गुरुवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालंधर AIIMS में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के रेस्ट हाउस का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन करने वाले हैं.
-हज यात्रा का आज ऐलान होगा. कोरोना के चलते भारतीय जायरीन पिछले दो साल से हज में शामिल नहीं हो सके हैं.
-केरलः पथानामथिट्टा, कोट्टायम और इडुक्की में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी.
-बिकरू कांडः खुशी दुबे की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है.
-क्रूज ड्रग्स केसः आर्यन खान की जमानत पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है.
-कोरोना वैक्सीनेशनः देश में आज पार हो जाएगा 100 करोड़ डोज का आंकड़ा
-उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू खत्म, लेकिन कोविड गाइडलाइन का पालन करना जरूरी
राज्य में कोरोना संक्रमण कम होने के साथ ही स्कूलों को पूरी तरह खोलने की तैयारी हो रही है. अब एक से पांच तक की कक्षा के संचालन पर निर्णय लिया जायेगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है. विभाग ने भी इसके अनुरूप ही विद्यालयों में कक्षा संचालन पूर्व की भांति छह घंटा करने और विद्यालय स्तर की परीक्षा ऑफलाइन लेने की तैयारी की है. विस्तृत खबर
सीबीआइ ने धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ बुधवार को आरोप पत्र दाखिल किया. सीबीआइ अधिकारियों ने यह जानकारी बुधवार को दी. सीबीआइ अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने ऑटो रिक्शा चालक लखन वर्मा और उसके साथी राहुल वर्मा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. ये दोनों न्यायिक हिरासत में हैं. विस्तृत खबर
प्रियंका गांधी ने आगरा में सफाईकर्मी की पुलिस हिरासत में मौत मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. आगरा में पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात के बाद प्रियंका ने कहा कि पुलिस के लोग घर से बाहर घसीट कर ले गए और अरुण वाल्मीकि की हत्या कर दी. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस के जवान उनके अनपढ़ भाई से तहरीर पर साइन करवा लिया. विस्तृत खबर
बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव शिरकत नहीं करेंगे. इस संदर्भ में उन्होंने समारोह आयोजकों को लिखित रूप में सूचना दे दी है. सूचना में उन्होंने बताया है कि उनका चुनाव कार्यक्रम पहले से तय है. इसलिए वहां जाना होगा. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस हिरासत में सफाईकर्मी की मौत होने के बाद इस पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी लखनऊ से आगरा जाने के लिए रवाना हुईं. इस दौरान उन्हें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के एंट्री प्वाइंटर पर रोक लिया गया और बाद में हिरासत में ले लिया गया. विस्तृत खबर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के राजभवन पटना आगमन को लेकर गुरुवार (21 अक्तूबर) को हार्डिंग रोड और इससे जुड़े विभिन्न सड़कों की ट्रैफिक सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक बंद रहेगी. इसके मुताबिक दोपहर 12.30 बजे तक या कार्यक्रम समाप्ति तक आम वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. विस्तृत खबर
जोस बटलर के तूफानी अर्धशतक के बाद मार्क वुड और आदिल राशिद की प्रभावी गेंदबाजी से इंग्लैंड ने बुधवार को यहां आईसीसी टी20 विश्व कप के अपने दूसरे अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को 13 रन से हरा दिया. विस्तृत खबर
आज तारीख है 21 अक्टूबर 2021 दिन गुरुवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं विस्तृत खबर
पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Hike) की लगातार बढ़ती कीमतों पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) हरकत में आ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तेल कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक की. इस बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) मुकेश अंबानी, रूस की रोसनेफ्ट के चेयरमैन और सीईओ आईगोर सेचिन के अलावा सऊदी आरामको के प्रेसिडेंट सह सीईओ अमीन नसीर शामिल हुए. विस्तृत खबर
कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान ‘जूम’, ईमेल और घर पर अच्छे इंटरनेट कनेक्शन ने हमारे लिए घर से ही काम करना, खरीदारी करना, अध्ययन करना और हमारे जीवन को आगे बढ़ाना संभव बनाया और यदि यह महामारी 20 साल पहले फैली होती, जब प्रौद्योगिकी इतनी विकसित नहीं थी, तो हमारे लिए इस दौरान जीवन और कष्टदायक हो जाता. विस्तृत खबर
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक बार फिर सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कॉफी मग हाथ में लिए नजर आ रही हैं. 41 वर्षीया एक्ट्रेस स्लीवलेस बेज टॉप और ब्लू बेलबॉटम पैंट में नजर आ रही है. वो कॉफी मग लिये ही कार में बैठती दिख रही है जिसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. विस्तृत खबर