Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (22 नवंबर, सोमवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-त्रिपुरा में पुलिस की कथित बर्बरता के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के 15 सांसद दिल्ली में धरना देंगे.
-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मिशन पंजाब की शुरुआत करेंगे.
-कृषि कानून वापस लिए जाने के ऐलान के बाद किसान लखनऊ में पहली बार महापंचायत करने जा रहे हैं.
-भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के यूपी दौरे पर जाएंगे.
-बॉम्बे हाईकोर्ट में समीर वानखेड़े के पिता की याचिका पर सुनवाई आज
शराबबंदी को लेकर 16 नवंबर को हुई हाई लेवल बैठक के बाद उत्पाद विभाग की टीम व बिहार पुलिस दोनों बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चला रही है. पुलिस विभाग अब यूपी, हरियाणा, झारखंड व नई दिल्ली के शराब माफियाओं को रडार पर ले रखा है. विस्तृत खबर
कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला खत लिखा है. इस खत के जरिये किसानों ने अपनी 6 मांगें सरकार के सामने रखी हैं. इसमें वार्ता को फिर से बहाल करने, किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों की मौत हुई, उनके परिवार को पुनर्वास सहायता, मुआवजा की मांग शामिल है. विस्तृत खबर
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में शनिवार की रात करीब 9.45 बजे अपहरण, हत्या और आर्म्स एक्ट के आरोपी न्यायिक बंदी वीरेंद्र उर्फ बिरे उर्फ वीरेंद्र मुंडा (32 वर्ष) ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली. वहीं उसके पैर पर बॉल पेन से लिखा हुआ था कि जेलर ने मुझे माडर (मर्डर) किया है़ दूसरी ओर जेलर मो नसीम का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार था. वह कुछ भी कर सकता है. उधर, मृतक का मजिस्ट्रेट के समक्ष पुलिस ने पंचनामा किया. विस्तृत खबर
भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन में तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 73 रन से रौंदकर तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने कप्तानी में इतिहास रचते हुए न्यूजीलैंड को पहली बार भारत में 3-0 से हराया. विस्तृत खबर
बीजेपी के पीलीभीत सांसद वरुण गांधी रविवार को बरखेड़ा में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. यहां पिछले दिनों छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी. ग्रामीणों को सांसद के आने की खबर मिली तो वो एकत्र हो गए. पुलिस उत्पीड़न से खफा ग्रामीणों ने सांसद को घेर लिया. विस्तृत खबर
आज तारीख है 22 नवंबर 2021 दिन सोमवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल विस्तृत खबर
झारखंड के खूंटी शहर स्थित डीएवी स्कूल के समीप रहने वाली महिला और दो बच्ची के अपहरण मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया. वहीं, आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पुलिस ने आरोपी सचिन अधिकारी को जेल भेज दिया है. विस्तृत खबर
नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने शराबबंदी को लेकर सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास जो लोग बैठते हैं, वही लोग इस काम में लगे हैं. उन्होंने कहा कि कितने विधायक, कितने मंत्री इस में लगे हैं, कौन-कौन हैं, यह सब लोग जान रहे हैं. विस्तृत खबर
राष्ट्रीय स्वयंतसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने आज कहा कि देश को आजादी के 75 साल बाद जितना आगे बढ़ना चाहिए था, वह उतना आगे नहीं बढ़ पाया है. विस्तृत खबर
Amazon Black Friday Cyber Monday Sale : अमेजन पर 25 नवंबर से ब्लैक फ्राइडे और साइबर मंडे (BFSM) सेल की शुरुआत होनेवाली है. इसके लिए ई-कॉमर्स साइट ने अपनी कमर कस ली है. विस्तृत खबर
यदि आप रेलवे से सफर करना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…पश्चिम रेलवे ने 6 जोड़ी यानी 12 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. विस्तृत खबर