Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (23 अक्टूबर, शनिवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-गृह मंत्री अमित शाह आर्टिकल 370 के रद्द होने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचने वाले हैं.
-बांग्लादेश में मंदिरों में तोड़फोड़ के विरोध में इस्कॉन संस्था 150 देशों में प्रदर्शन करेगी.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा प्रोग्राम का फायदा लेने वालों से बातचीज करेंगे.
-आज पटना पहुंचेंगे कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल
-मेरठ के किठौर में आज चुनावी रैली को संबोधित करेंगे असदुद्दीन ओवैसी
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 30 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार गुना से ज्यादा बढ़ गयी है. विस्तृत खबर
हाइकोर्ट ने सीबीआइ द्वारा प्रस्तुत जांच की स्टेटस रिपोर्ट में चार्जशीट दायर करने का जिक्र नहीं होने पर नाराजगी जतायी. हाइकोर्ट ने बिना उसके संज्ञान में लाये सीबीआइ द्वारा विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल करने पर सवाल उठाया. विस्तृत खबर
अनन्या पांडे (Ananya Pandey) तकरीबन चार घंटे तक पूछताछ के बाद एनसीबी (NCB) ऑफिस से निकल चुकी हैं. बताया जा रहा है कि समीर वानखेड़े भी एक्ट्रेस से पूछताछ के दौरान वहीं मौजूद थे. विस्तृत खबर
देश में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले 10 दिनों से 15 हजार के आसपास आ रहे हैं. ऐेसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या देश से कोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा टल गया है? क्या कोरोना वायरस का अब कोई नया स्ट्रेन नहीं आने वाला है? विस्तृत खबर
गृहमंत्री अमित शाह आज यानी शनिवार को जम्मू-कश्मीर दौरे पर जायेंगे. आर्टिकल 370 की समाप्ति के बाद अमित शाह पहली बार जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं. अमित शाह के दौरे के मद्देनजर पूरे कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विस्तृत खबर
पंजाब में बीएसएफ को मिली और अधिक ताकत पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आपत्ति जताई है. सीएम चरणजीत सिंह ने इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह को पत्र भी लिखा है. इसमें उन्होंने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र का दायरा बढ़ाने के मामले में पुनर्विचार करने और पहले की स्थिति बहाल करने का अनुरोध किया है. विस्तृत खबर
मेला प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में माघ मेले की तैयारियों को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए. बैठक में मंडलायुक्त ने सभी विभागों को शीघ्र टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि विभागों द्वारा सभी काम गुणवत्ता पूर्वक समय पर किए जाएं. विस्तृत खबर
आज तारीख है 23 अक्टूबर 2021 दिन शनिवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में साथियों के साथ एक युवती के घर में घुसे युवकों ने दरवाजा तोड़कर तोड़फोड़ की. साथ ही, युवती को तमंचा दिखाकर कार में अगवा करके ले गए. घर की महिलाओं ने जब विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की. वहीं, गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ हसनगंज कोतवाली पहुंच पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की. विस्तृत खबर
डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम को 16,600 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) से मंजूरी मिल गई है. मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि पेटीएम की मालिक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) एक 11 साल पुरानी फिनटेक कंपनी है. जिसे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से उसके 16,600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मंजूरी मिल गई है. विस्तृत खबर