Today NewsWrap: पढ़ें सुबह की बड़ी खबर, ममता बनर्जी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगी

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (24 नवंबर, बुधवार) डालते हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2021 7:22 AM

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (24 नवंबर, बुधवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगी.

-बिहार में नीतीश कुमार को सरकार चलाते 15 साल पूरे होंगे. जदयू इसका जश्न मनाएगी.

-दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में आया सुधार, AQI 280 पर

-तीसरे ट्रायल के नतीजों में कोरोना के खिलाफ 78% असरदार रही Covaxin

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
100 करोड़ का बैंक घोटालेबाज संतोष यादव गिरफ्तार, आरोपी को पकड़ने में इडी के छूटे पसीने, जानें कैसे

100 करोड़ के बैंक घोटाले में फंसने के बाद भानु कंस्ट्रक्शन के संजय तिवारी ने अपनी दुनिया ही बदल डाली. नायाब तरीका अपनाया. जांच एजेंसियों की पकड़ में नहीं आने के लिए कई कंपनियां बनाकर बंद कमरे से ही काम-काज करने लगा. विस्‍तृत खबर

संसद के शीतकालीन सत्र में पेश होगा क्रिप्टोकरेंसी बिल, 26 अन्य विधेयक भी लाये जायेंगे

संसद के शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर बिल लाने वाली है. पीटीआई न्यूज एजेंसी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सरकार ‘द क्रिप्टोकरेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल, 2021 के नाम से संसद में पेश होगा. विस्‍तृत खबर

UP Chunav 2022 : शेर अली जाफरी कौन हैं, जिन्होंने खुसरो सेना पार्टी का बीजेपी में किया विलय

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारियों में जुटी भाजपा ने मंगलवार को बरेली मंडल के पीलीभीत में खुसरो सेना पार्टी का विलय कराया है. यहां भाजपा के ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी ने खुसरो सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर अली जाफरी और उनकी पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों को सदस्यता दिलाई है. विस्‍तृत खबर

JPSC पीटी परीक्षा रद्द करने को लेकर छात्रों समेत इन नेताओं ने किया प्रदर्शन, कई अभ्यर्थी घायल, अगली बैठक 27 को

जेपीएससी पीटी रद्द करने व चेयरमैन को हटाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले मंगलवार को मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से जेपीएससी कार्यालय तक न्याय मार्च निकाला. दिन के लगभग साढ़े 12 बजे न्याय मार्च को रोकने पर अभ्यर्थियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की. इसके बाद अभ्यर्थी बैरकेडिंग तोड़ कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. विस्‍तृत खबर

बदला तीन जिलों का भूगोल, नीतीश कैबिनेट ने सारण व वैशाली के कुछ हिस्से को पटना में शामिल करने पर लगायी मुहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई. बैठक में कुल 22 एजेंडों पर मुहर लगी. इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गये हैं. बिहार के तीन जिलों का भूगोल बदलने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी. विस्‍तृत खबर

प्रियंका गांधी के ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ स्लोगन पर बबीता फोगाट का सवाल- आपको सच जानने में 50 साल लगे ?

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु द्विवेदी और बबिता फोगाट मंगलवार को आगरा के जीपी सभागार में भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवोत्थान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान दोनों ने सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी की सरकार को रामराज्य की सरकार बताया. विस्‍तृत खबर

BCCI ने की हलाल मीट की सिफारिश, बीफ और पोर्क पर प्रतिबंध, विवाद शुरू

कानपुर टेस्ट के दौरान हलाल मांस की सिफारिश करने बीसीसीआई विवादों में घिर गया है. भारतीय क्रिकेटरों के भोजन का जो मेन्यू है उसके अनुसार बीसीसीआई ने हलाल मांस की सिफारिश की जिसके बाद विवाद शुरू हुआ. विस्‍तृत खबर

PMO ने किया राज्यपाल फागू चौहान को तलब, आज दो बजे जायेंगे दिल्ली, शिक्षामंत्री से भी होगी मुलाकात

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को अचानक दिल्ली तलब किया गया है. मंगलवार की शाम दिल्ली से उनकी बुलाहट हुई. बुधवार दोपहर दो बजे राज्यपाल दिल्ली जायेंगे. बताया जा रहा है कि पीएमओ ने राज्यपाल को दिल्ली बुलाया है. विस्‍तृत खबर

किचन में धारा 144 लागू, टमाटर की कीमत हुई 120 रुपये प्रति किलो से ज्यादा

देश में महंगाई की मार से परेशान आम आदमी के लिए टमाटर की बढ़ती कीमत परेशानी का सबब बन चुकी है. टमाटर की खुदरा कीमत अभी देश में 80 रुपये प्रति किलो है. लेकिन सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश के कई दक्षिणी राज्यों में टमाटर की कीमत 120 से 140 रुपये प्रतिकिलोग्राम हो गयी है. विस्‍तृत खबर

Aaj Ka Rashifal, 24 नवंबर 2021: मेष, कर्क , कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

आज तारीख है 24 नवंबर 2021 दिन बुधवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल विस्‍तृत खबर

UP Chunav 2022: इधर चाचा-भतीजे का गठबंधन है अधर में, उधर सपा-प्रसपा के समर्थक आपस में ही रहे उलझ

उत्तर प्रदेश में होने वाले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही सीएम सिटी गोरखपुर में चाचा शिवपाल सिंह यादव और भतीजे अखिलेश यादव के समर्थक आमने-सामने आ गए हैं. मामला चौरी-चौरा विधानसभा का है. विस्‍तृत खबर

Next Article

Exit mobile version