Today NewsWrap: पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें, टीकरी बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत
Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (26 नवंबर, शुक्रवार) डालते हैं. टीकरी बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत होनी है. बांग्लादेश के चटगांव में भूकंप के झटके महसूस किये गये जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.3 थी.
Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (26 नवंबर, शुक्रवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान दिवस पर संसद के टाउन हॉल में संबोधन देंगे.
-विदेश मंत्री जयशंकर RIC की 18वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें रूस और चीन के विदेश मंत्री शामिल होंगे.
-मिजोरम और असम के मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर हैं. वे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं.
-एमएसपी पर कानूनी गारंटी के लिए किसानों की मांग के समर्थन में दिल्ली सरकार विधानसभा में प्रस्ताव लाएगी.
-टीकरी बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत होनी है.
-बांग्लादेश के चटगांव में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.3 थी तीव्रता
-आज भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट का दूसरा दिन
-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी.
Good News: कुशीनगर एयरपोर्ट से हवाई सेवा आज से शुरू, इस शहर के लिए पहली फ्लाइट
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शुक्रवार यानी आज से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. पहली फ्लाइट नई दिल्ली के लिए जाएगी. इस दौरान दो घंटे का समय लगेगा. इसके साथ ही, कोलकाता और मुंबई के लिए भी दिसंबर माह में उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी. विस्तृत खबर
Covid 19 variant: सावधान! विदेश में आ चुका है कोविड 19 का नया स्वरूप, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोविड 19 के नये वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजनेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से को पत्र लिखकर परामर्श दिया है कि वे दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से आने वाले या इन देशों के रास्ते आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी स्क्रीनिंग और जांच करें. विस्तृत खबर
माओवादियों को आर्म्स सप्लाई करने वाला बीएसएफ का जवान सहित 4 गिरफ्तार, एटीएस की बड़ी कार्रवाई
झारखंड, बिहार, पंजाब, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व जम्मू समेत आठ राज्यों में नक्सलियों, उग्रवादियों व अपराधियों को हथियारों की आपूर्ति करनेवाले गिरोह का खुलासा झारखंड एटीएस की टीम ने किया है. विस्तृत खबर
बिहार: विधायक गोपाल मंडल ने दिखाया रौब, डीजे बजाते हुए भीड़ के साथ पत्नी का नामांकन कराने पहुंचे
जदयू विधायक गोपाल मंडल अपने कारनामों से हमेशा चर्चा में रहते हैं. ताजा मामला पत्नी सविता देवी को पंचायत चुनाव लड़ने को लेकर है. गोपाल मंडल ने विधायकी के रौब में सारे गाईडलाइन को ताक पर रख दिया. पंचायत चुनाव में जिला परिषद सीट के लिए अपनी पत्नी का नामांकन कराने भीड़ और डीजे के साथ नवगछिया अनुमंडल कार्यालय पहुंच गये. विस्तृत खबर
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से, होंगे 5 कार्यदिवस, 13 प्रस्तावों पर कैबिनेट ने दी मंजूरी
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आगामी 16 से 22 दिसंबर, 2021 तक चलेगा. इसी सत्र में राज्य सरकार सदन में द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. गुरुवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. इस दौरान कुल 13 प्रस्तावों पर मंजूरी दी गयी. विस्तृत खबर
IND vs NZ 1st Test: श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा के नाम रहा कानपुर टेस्ट का पहला दिन IND 258/4 (84)
श्रेयस अय्यर ने अपने पदार्पण मैच में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और रविंद्र जडेजा के साथ अटूट शतकीय साझेदारी की. दोनों ही बल्लेबाजों ने भारत की पारी वैसे समय में संभाली जब भारत को चार शुरुआती झटके लगे. इस बेहतरीन साझेदारी से भारत ने पहले दिन चार विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाये. विस्तृत खबर
बिहार भाजपा की नयी कोर कमेटी गठित, देखें चुनाव समिति की पूरी लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में अपनी नयी प्रदेश कोर कमेटी का गठन कर लिया है. इसके साथ ही पार्टी ने नयी चुनाव समिति भी बना ली है. इसबार कोर कमेटी में कुल 18 और चुनाव समिति में कुल 15 सदस्य रखे गये हैं. विस्तृत खबर
Aaj Ka Rashifal,26 नवंबर 2021: मेष, वृश्चिक, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल
आज तारीख है 26 नवंबर 2021 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं.तो आइए जानते हैं आज का राशिफल विस्तृत खबर
Constitution Day 2021: आज है ‘संविधान दिवस’, इसलिए कहा जाता है भारत को दुनिया का सबसे बड़ा गणतंत्र
हर वर्ष 26 नवंबर का दिन देश में संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है. 26 नवंबर को राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी जाना जाता है. 26 नवंबर, 1949 को ही देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था. विस्तृत खबर
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा – देश के बंटवारे का दर्द कभी नहीं मिटेगा, विभाजन को खत्म करना ही इसका समाधान
आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने आज एक बार फिर देश के बंटवारे का मुद्दा उठाया. मोहन भागवत ने कहा कि देश का बंटवारा एक कभी ना मिटने वाला दर्द है और यह तभी खत्म हो सकता है जबकि विभाजन को समाप्त किया जाये. विस्तृत खबर
Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना कैफ के खास दिन के लिए मेहंदी का सैंपल पास, पढ़े लेटेस्ट अपडेट
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की तारीख आ रही है. फैंस अपने फेवरेट बी-टाउन सितारों की शादी के जश्न का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कपल दिसंबर में राजस्थान में विवाह बंधन में बंध जायेगा. विस्तृत खबर
PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, जानिए ये जरूरी बात
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत 17 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में 3.61 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी देने का काम किया है. विस्तृत खबर
Free Ration: ऐसे बनवाएं राशन कार्ड, मार्च तक मुफ्त मिलेगा अनाज
केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबों को बड़ी राहत दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत प्रति माह 5 किलो मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति योजना को चार महीने के लिये मार्च 2022 तक बढ़ाने का फैसला लिया है. विस्तृत खबर