Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (29 अक्टूबर, शुक्रवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-G-20 समिट में भाग लेने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली जाएंगे.
-गृह मंत्री अमित शाह यूपी चुनाव के मद्देनजर लखनऊ जाएंगे.
-ड्रग्स केस में जेल में बंद बॉलीवुड के एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की रिहाई हो सकती है.
-घर पर दिव्यांगों के वैक्सीनेशन की याचिका पर सुनवाई हो सकती है.
-किसानों से मिलने के लिए ट्रेन से ललितपुर गईं प्रियंका गांधी
-कांग्रेस नेता और पार्टी सांसद राहुल गांधी की आज सूरत कोर्ट में पेशी होनी है
राज्य में लंबित पंचायत और नगर निकायों के चुनाव के लिए कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन में चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारियों के अलावा प्रत्याशियों के लिए भी मानक तय किया गया है. चुनाव प्रचार के दौरान केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा़. विस्तृत खबर
आयकर विभाग (आइटी) की अमहारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के सभी ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापेमारी हुई. सभी स्थानों पर बरामद कागजातों, बैंक डिपॉजिट, पोस्ट ऑफिस में निवेश, जीएसटी में गड़बड़ी समेत अन्य आयकर चोरी का आंकड़ा बढ़ कर करीब सौ करोड़ पहुंच गया है. विस्तृत खबर
उत्तरप्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने ग्रुप सी केपदों पर भर्ती के लिए आयोजित पीईटी 2021 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त को किया गया था. इसके पहले प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी. सभी आपत्तियों को देखने के बाद 6 अक्टूबर को फाइनल आंसर-की जारी किया गया. विस्तृत खबर
जनपद के एक प्रिंसिपल नर्सरी क्लास के बच्चे को स्कूल के आंगन बालकनी से पैर के बल पकड़े उल्टा लटकाकर अनुशासन का पाठ पढ़ा रहे हैं. मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. विस्तृत खबर
शाहरुख खान की एक तस्वीर भी सामने आयी है जिसमें वे अपने लीगल टीम के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं जिसने आर्यन खान की जमानत के लिए पैरवी की और एड़ी-चोटी का जोर लगाया. मन्नत की तसवीर भी सामने आयी है जिसमें शाहरुख के छोटे बेटे अबराम लोगों को शुक्रिया अदा करते नजर आये हैं. विस्तृत खबर
कोवाली थाना क्षेत्र में एक और महिला अंधविश्वास की भेंट चढ़ गयी. यहां डायन बता कर 55 वर्षीया महिला की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार रात की है. हत्या से पूर्व महिला को लहूलुहान अवस्था में बैलगाड़ी में बांध कर गांव में घुमाया गया. इसके बाद बैलगाड़ी को तालाब में फेंक दिया और शव को मृतका की ही बाड़ी में नग्न हालत में फेंक दिया. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रांतीय पुलिस सेवा के 92 अफसरों का गुरुवार को तबादला कर दिया. इसमें 29 अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और 63 पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शामिल हैं. एएसपी विजिलेंस लखनऊ रवि शंकर को एएसपी यातायात गोरखपुर, अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ नगर पूर्णेन्दु सिंह को एएसपी उत्तरी बाराबंकी, एएसपी ग्रामीण अयोध्या शैलेन्द्र कुमार सिंह को एएसपी ग्रामीण जौनपुर बनाया गया है. विस्तृत खबर
बिहार चुनाव से ठीक पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भकचोन्हर, फिर विसर्जन और अब बुखार छुड़ा देंगे! यह बयान देकर बिहार की राजनीति में अपनी इंट्री मारी. लालू प्रसाद आखिर ऐसे बयान क्यों देते हैं. विस्तृत खबर
इंटरनेट निस्संदेह प्रौद्योगिकी के सबसे महान आविष्कारों में से एक है. हालाँकि, बहुत से लोग इस बात से अवगत नहीं हैं कि नेटवर्क, या सिस्टम, जो दुनिया भर में लाखों कंप्यूटरों को जोड़ता है- में लाइट बल्ब या टेलीफोन जैसी तकनीकों के विपरीत एक भी “आविष्कारक” नहीं है. विस्तृत खबर
आज तारीख है 29अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवारऔर आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं विस्तृत खबर
लंबे समय के बाद लय में लौटे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) की 65 रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने आइसीसी टी-20 विश्व कप सुपर 12 चरण के ग्रुप एक के मैच में गुरुवार को यहां श्रीलंका को सात विकेट से शिकस्त दी. वॉर्नर ने 42 गेंद की पारी में 10 शानदार चौके लगाने के साथ पहले विकेट के लिए कप्तान आरोन फिंच के साथ 6.5 ओवर में 70 रन की साझेदारी की. विस्तृत खबर
न्यू साउथ वेल्स, विक्टोरिया और ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी (एक्ट) में लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद लोगों ने कार्यालयों में जाना फिर से शुरू कर दिया है और वे सामाजिक मेल-जोल बढ़ा रहे हैं, जबकि कई लोगों का अभी वैक्सीनेशन नहीं हुआ है. विस्तृत खबर