Today NewsWrap : पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें, लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (3 नवंबर, बुधवार) डालते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 राज्यों के CM और 40 जिलों के DM के साथ बैठक करेंगे. लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर आज सुनवाई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2021 7:55 AM

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (3 नवंबर, बुधवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 राज्यों के CM और 40 जिलों के DM के साथ बैठक करेंगे. कोविड वैक्सीनेशन पर बात होगी.

-अयोध्या में दीपोत्सव होगा. इसमें 7.50 लाख दीये जलाने का रिकॉर्ड बनेगा.

-टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला होना है. टीम इंडिया का यह टूर्नामेंट में तीसरा मैच होगा.

-बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिपः आकाश कुमार सेमीफाइनल में पहुंचे, भारत का पहला मेडल पक्का

-लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
Bihar Panchayat Chunav Live: छठे चरण का मतदान आज, 37 जिलों में वोटिंग शुरू, जानें अपडेट

बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान आज होना है. सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे. शाम पांच बजे तक वोटिंग होनी है. इस चरण में सूबे के 37 जिलों में मतदाता वोट डालेंगे. 57 प्रखंडों में 11हजार 959 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. इस चरण में 67,00,570 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. विस्तृत खबर

Bihar Bypoll Result: फिर एक बार नीतीशे कुमार, दोनों सीटों पर जदयू का कब्जा, चिराग को मिला कांग्रेस से अधिक वोट

विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार का दिन जदयू के नाम रहा. विधानसभा की दो सीटें कुशेश्वरस्थान और तारापुर के परिणाम जदयू के पक्ष में गये. कुशेश्वरस्थान से जदयू के अमन भूषण हजारी ने राजद के गणेश भारती को 12,698 मतों से हरा दिया. वहीं, तारापुर की सीट पर जदयू के राजीव कुमार सिंह ने राजद के अरुण कुमार सिंह को करीब तीन हजार मतों से पराजित कर दिया. विस्तृत खबर

Choti Diwali आज, देखें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और जानें क्या है Naraka Chaturdashi का महत्व

Choti Diwali 2021 Date: दिवाली से एक दिन पहले यानी आज 3 नवंबर 2021 दिन बुधवार को छोटी दिवाली मनाई जाएगी. छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है. नरक शब्द पौराणिक कथाओं में वर्णित दैत्य राजा नरकासुर से संबंधित है और चतुर्दशी का अर्थ है चौदहवां दिन. विस्तृत खबर

झारखंड में टीकाकरण को गति देने की कोशिश, 9 जिलों से PM Modi करेंगे जवाब-तलब, 60 फीसदी भी नहीं लगा है पहला डोज

झारखंड में कोरोना टीकाकरण की गति धीमी है. राज्य के 24 में से नौ जिलों की स्थिति अधिक खराब है. 10 माह के अभियान के बाद भी टीकाकरण के आंकड़ों में सुधार नहीं हो पाया है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन जिलों के उपायुक्त से बात कर कम टीकाकरण का कारण पूछेंगे. इन नौ जिलों पाकुड़, साहिबगंज, गढ़वा, देवघर, प सिंहभूम, गिरिडीह, गोड्डा, लातेहार और गुमला में प्रथम और दूसरे डोज का टीकाकरण कम हो पाया है. विस्तृत खबर

बरेली RPF ने रेलवे इंजीनियर-ठेकेदार को ढाई लाख की संपत्ति के साथ पकड़ा, चोरी की लंबी है कहानी

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल का सीनियर सेक्शन इंजीनयर (आईओडब्ल्यू) और ठेकेदार काफी समय से रेलवे की संपत्तियों को चोरी कर बेच रहे थे. नीलामी में भी खेल चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर रेलवे आरपीएफ और क्राइम ब्रांच में सोमवार को आईओडब्ल्यू और ठेकेदार के साथ ही पांच लोगों को पकड़ लिया. विस्तृत खबर

Bihar News: पटना के आशियाना नगर में डेंगू से मौत, जीका वायरस को लेकर अलर्ट जारी

पटना जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शहर में मंगलवार को डेंगू से दूसरी मौत दर्ज की गयी है. मृतक का नाम 67 वर्षीय सच्चिदानंद सिन्हा है. मृतक अपने परिवार के साथ आशियाना नगर में रहते थे. मौत की पुष्टि करते हुए जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ बीके चौधरी ने बताया कि सच्चिदानंद की मौत बीते 26 अक्तूबर को हुई थी. विस्तृत खबर

आज राशिफल, 3 नवंबर 2021: मेष, कर्क, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

आज तारीख है 3 नवंबर 2021 दिन सोमवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं विस्तृत खबर

कोरोना के कारण सुस्त पड़ा बाजार फिर चमका, 1227 करोड़ का हुआ कारोबार, जानें किस सेक्टर को हुआ कितना फायदा

डेढ़ वर्ष से कोरोना के कारण सुस्त पड़े बाजार को धनतेरस पर गति मिली. रांची सहित पूरे झारखंड में जमकर खरीदारी हुई. आम लोग त्योहारी उल्लास में नजर आये, तो व्यापारी भी उत्साहित दिखे. विस्तृत खबर

आपका WhatsApp भी होगा बैन ? भूलकर भी नहीं करें ये काम, 22 लाख से ज्यादा यूजर्स पर गिरी गाज

यदि आप मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप यूज करते हैं तो इस खबर पर नजर जरूर दौड़ा लें. जी हां…व्हाट्सएप ने 22 लाख से ज्यादा व्हाट्सएप अकाउंट्स को बैन करने का काम किया है. इस बात की जानकारी कंपनी की मासिक रिपोर्ट से सामने आई है. बताया जा रहा है कि उन व्हाट्सएप अकाउंट्स पर कंपनी ने कार्रवाई की है जिन्‍होंने नियमों को तोड़ा था. विस्तृत खबर

Next Article

Exit mobile version