Today NewsWrap: पढ़ें रविवार सुबह की बड़ी खबर, पीएम मोदी बाइडेन समेत दूसरे वर्ल्ड लीडर्स से करेंगे मुलाकात
Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (31 अक्टूबर, रविवार) डालते हैं. कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार का कांतिरावा स्टूडियो में आज अंतिम संस्कार होगा. टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी.
Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (31 अक्टूबर, रविवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दूसरे वर्ल्ड लीडर्स से करेंगे मुलाकात.
-गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय एकता दिवस पर केवडिया में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे
-टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी.
-कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज गोरखपुर में प्रगति रैली को संबोधित करेंगी
-कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार का कांतिरावा स्टूडियो में आज अंतिम संस्कार होगा
-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत देगा इथेनॉल, झारखंड में प्रस्ताव तैयार, जानिए कब से होगा उत्पादन
झारखंड में 700 किलो लीटर प्रति दिन (केएलपीडी) इथेनॉल का उत्पादन होगा. केंद्र सरकार ने झारखंड की पांच कंपनियों से इथेनॉल खरीदने के लिए अनुबंध किया है. जानकारी के अनुसार इनलैंड पावर, केजी स्प्रीट्स, ग्लोबस स्प्रीट्स लिमिटेड, ईस्टर्न इंडिया सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड और अंकुर बायोकेम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से इथेनॉल खरीदने के लिए 10 साल का अनुबंध किया गया है. विस्तृत खबर
प्रभु श्रीराम की अयोध्या पर आज भाजपा सरकार ने कलंक लगा दिया, रिटायर्ड IAS सूर्य प्रताप सिंह ने ऐसा क्यों कहा ?
अयोध्या में पंजाब नेशनल बैंक में काम करने वाली एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती के कमरे में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें आईपीएस सहित तीन लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. इसे लेकर रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. विस्तृत खबर
जी20 शिखर सम्मेलन : पीएम मोदी ने की भारत के ‘वन अर्थ वन हेल्थ’ विजन पर बात, विदेश सचिव ने दी जानकारी
पांच दिवसीय दौरे पर इटली गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रोम स्थित रोमा कन्वेंशन सेंटर में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने जी20 सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन सहित कई राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की. विस्तृत खबर
आर्यन खान की जमानत पर राम गोपाल का तंज, बोले- इस दिवाली भी खान रिलीज हुआ, ट्वीट वायरल
प्रोड्यूसर-डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा किसी भी मामले पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. अब राम गोपाल वर्मा ने आर्यन खान को लेकर एक ट्वीट किया है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन क्रूज ड्रग्स मामले में जेल से बाहर आ गए हैं. किंग खान के घर पर जश्न का माहौल है और ऐसे में राम गोपाल ने स्टारकिड के जमानत पर तंज कसा है. विस्तृत खबर
AUS vs ENG T20 WC : इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत, सेमीफाइनल पर ठोका दावा, चमके जोर्डन और बटलर
इंग्लैंड ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की 32 गेंद में पांच चौके और पांच छक्कों से सजी 71 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी से टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप एक मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया को 50 गेंद शेष रहते 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर तीसरी जीत दर्ज की. विस्तृत खबर
Jharkhand News: मंत्री रामेश्वर उरांव ने क्यों कहा कि JMM बेईमान पार्टी नहीं, OBC को 27% आरक्षण पर कही ये बात
झामुमो बेईमान पार्टी नहीं है. असल में कुछ नेता बेईमान होते हैं. अगर कांग्रेस का कोई नेता झामुमो को बेईमान कहता है तो यह गलत है. कोई भी राजनीतिक पार्टी बेईमान नहीं होती. उस पार्टी में रहने वाले कुछ लोग बेईमान होते हैं. ये बातें झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में कहीं. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए महंगाई, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण और सहायक पुलिस के मसले पर भी अपनी राय रखी. विस्तृत खबर
साप्ताहिक राशिफल, 31 अक्टूबर से 06 नवंबर: इस सप्ताह मेष-मिथुन समेत इन 5 राशि वालों को मिलेगी बड़ी कामयाबी
मेष : इस सप्ताह आपको भरोसा करना सीखना होगा. नए नजरिए के साथ एक बार अपने आसपास देखें, आपको बहुत कुछ नया दिखाई देगा. हर कोई आपके लिए खड़ा है, बस जरूरत है उन पर विश्वास करने की. पिछले कुछ समय से आप जिस प्रकार अपने भविष्य को लेकर चिंतित थे, उस चिंता से बाहर निकलने का समय आ गया है. विस्तृत खबर
अरुणाचल प्रदेशः नदी का पानी अचानक काला होने से हजारों मछलियों की मौत, स्थानीय लोगों ने बताया चीन की साजिश
अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां कामेंग नदी का पानी एकाएक काला दिखाई देने लगा और देखते ही देखते हजारों की संख्या में मछलियों की मौत हो गई. नदी के किनारे में हजारों की संख्या में मृत मछलियां पाए जाने की खबर मिलते ही प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से फिलहाल इस नदी की मछलियां नहीं खाने की अपील की गई है. विस्तृत खबर
बैंकों में पैसा जमा करने से निकालने तक के लगेंगे चार्ज, LPG सिलेंडर बुकिंग का भी बदला नियम
पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों (Petrol Diesel Prices) के बीच महंगाई ने लोगों की जेब पर डाका डाला है, तो बैंक भी आपकी जेब ढीली करने की तैयारी कर चुके हैं. एक नवंबर (1 November) से आपको अपने बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने से निकालने तक के लिए चार्ज देना पड़ेगा. इसके साथ ही कई और नियम बदल जायेंगे, जो आपके रोजमर्रा के जीवन से जुड़े हैं. विस्तृत खबर
Kanpur Metro: मुख्य ट्रैक पर 90 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ी कानपुर मेट्रो, 15 नवंबर को होगा ट्रायल
कानपुर में पहली बार मेट्रो ट्रेन मेन ट्रैक पर चली. मेट्रो डिपो से विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन तक 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो का टेस्ट किया गया. आसपास के लोगों ने मेट्रो को ट्रैक पर चलते हुए देखा. विस्तृत खबर
Bihar News: 13 घंटे में पटना जंक्शन पर 68 ट्रेनों से आये 53 हजार यात्री, केवल 835 की हुई कोरोना जांच
दीपावली और छठ को लेकर पटना जंक्शन पर मुंबई, कोलकाता, दिल्ली सहित कई बड़े शहरों से आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गयी है. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका भी अधिक है. दूसरी तरफ पटना जंक्शन पर कोरोना जांच की व्यवस्था की गयी. विस्तृत खबर