Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (4 नवंबर, गुरुवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-दीपों का त्योहार दिवाली आज, देशभर में धूम
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाएंगे
-दिवाली पर स्टॉक एक्सचेंज में शाम को खास मूहूर्त ट्रेडिंग सेशन रहेगा
-सैयद मुश्ताक अली टी-20 प्रतियोगिता आज से, गुरुग्राम में होंगे मुकाबले
दीपावली के मौके पर सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स कम करने की घोषणा के बाद बिहार की नीतीश सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट को कम करने का एलान किया है. विस्तृत खबर
रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के अर्धशतकों के बाद रविचंद्रन अश्विन की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में बुधवार को अफगानिस्तान को 66 रन से हराकर जीत का खाता खोला. विस्तृत खबर
आज दीपावली है. इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान गणेश की पूजा की जाती है. दिवाली हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. दिवाली पूजन प्रदोष काल में किया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन जो व्यक्ति सच्चे मन से मां लक्ष्मी की पूजा करता है उसके सारे दुख दूर हो जाते हैं. विस्तृत खबर
गोपालगंज के मोहम्मदपुर थाने के अलग-अलग गांव में बुधवार को संदिग्ध स्थिति में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि प्रशासन ने चार की ही मौत की पुष्टि की है. सात लोगों की हालत गंभीर है. विस्तृत खबर
केंद्र सरकार ने आम लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए बुधवार को बड़ा कदम उठाया. ईंधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में पांच रुपये व डीजल के उत्पाद शुल्क में दस रुपये की कटौती का एलान किया. विस्तृत खबर
सरयू नदी के घाट पर 11 लाख दीपक जलाने के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने आयोजन का जायजा लिया. इसके साथ ही अयोध्या दीपोत्सव के जरिए पुराने रिकॉर्ड तोड़ने का दावा किया गया. विस्तृत खबर
बॉलीवुड एक्टर दीपक डोब्रियाल इन दिनों फ़िल्म आफत ए इश्क़ में नज़र आ रहे हैं. फ़िल्म में वो लीड भूमिका में हैं. दीपक कहते हैं कि किरदार का ग्राफ उनके लिए अहम है. लीड या सेकेंड लीड होना नहीं. दीपक आगे बताते हैं कि इस फ़िल्म के निर्देशक इंद्रजीत जी ने एक तिलस्मी दुनिया बनायी है. विस्तृत खबर
झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत रजरप्पा मंदिर को दीपावली और काली पूजा के उपलक्ष्य पर आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है. जिस कारण मां छिन्नमस्तिके देवी का दरबार रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग हो उठा है. मंदिर परिसर दूधिया रोशनी से नहा रहा है. विस्तृत खबर
बाॅलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तब खड़े हुए जब उनके बेटे आर्यन खान जेल में थे. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार राहुल गांधी ने शाहरुख खान और गौरी खान को तब पत्र लिखा था जब आर्यन खान जेल में था. विस्तृत खबर
हिंदू धर्म का सबसे बड़ा प्रकाश पर्व दिवाली 2021 कल यानी 4 नवंबर को है. इस मौकै पर आप शुभकामकना संदेश और तस्वीरें भेज सकते हैं जिसे लोग अपनों को भेजने के अलावा वॉलपेपर और स्टेटस भी लगाते हैं विस्तृत खबर
आज तारीख है 04 नवंबर, 2021 दिन गुरूवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं विस्तृत खबर