Today NewsWrap: पढ़ें शनिवार की बड़ी खबरें, टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत से जागी टीम इंडिया की उम्मीद
Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (6 नवंबर, शनिवार) डालते हैं. टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज और इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच मैच होना है.
Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (6 नवंबर, शनिवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज और इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच मैच होना है.
-फ्रांस में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. राष्ट्र को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों संबोधित करेंगे.
-उत्तराखंड में केदारनाथ और यमुनोत्री मंदिर के कपाट आज बंद होंगे.
-100 करोड़ की वसूली के मामले में अनिल देशमुख की ईडी कस्टडी खत्म होगी.
-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
जहरीली शराब से अब तक गोपालगंज में 18 और पश्चिमी चंपारण में 16 लोगों की मौत, दो थानेदार व दो चौकीदार निलंबित
बिहार के गोपालगंज के और पश्चिमी चंपारण में शराब पीने से हुई मौत के मामले में दोनों जगह के थानाध्यक्ष व चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, गोपालगंज में 10 धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिनमें तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि पश्चिमी चंपारण जिले में दो महिलाओं समेत चार को हिरासत में लिया गया है. विस्तृत खबर
Good News: झारखंड में हारेगा कोरोना, 11 जिलों में एक्टिव केस शून्य, छठ और क्रिसमस को लेकर गाइडलाइन जारी
राज्य में दुर्गापूजा और दीपावली के बाद कोरोना संक्रमण का फैलाव कम रहा. त्योहार के 30 दिनों के बाद स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट (चार नवंबर) की मानें, तो 11 जिलों में एक्टिव केस शून्य है. यानी त्योहार के उल्लास के बीच लोगों की सावधानी और सतर्कता काम आयी है. ऐसे में छठ पर्व और नये साल में भी विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है. विस्तृत खबर
T20 World Cup 2021 : जानें स्कॉटलैंड को हराने से टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने में कैसे मिलेगी मदद
अफगानिस्तान को 66 रनों से हराने के बाद विराट कोहली एंड कंपनी शुक्रवार को दुबई में स्कॉटलैंड से भिड़ने वाली है. टीम इंडिया का लक्ष्य टी-20 विश्व कप 2021 में एक और बहुत जरूरी जीत हासिल करनी है. नेट रन रेट को बढ़ाने के लिए टीम इंडिया को स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से हराना होगा, जैसा कि पिछले मैच में अफगानिस्तान को हराया था. विस्तृत खबर
Bihar News – वेतन नहीं मिलने पर EO को थप्पड़ मारने वाले सफाईकर्मी की संदिग्ध मौत
ईओ जयचंद्र अकेला को थप्पड़ मारने वाला समस्तीपुर के रोसड़ा नगर परिषद का सफाईकर्मी राम सेवक राय की शुक्रवार को इलाज के दौरान पटना के पीएमसीएच में मौत हो गई. उसके शव को लेकर परिजन पटना से रोसड़ा लौट गए. इधर, शव के रोसड़ा पहुंचने पर सफाईकर्मी किसी प्रकार का कोई हंगामा नहीं करें इसको लेकर समस्तीपुर से बड़ी संख्या में पुलिस बल को रोसड़ा बुला लिया गया है. विस्तृत खबर
Jharkhand News: राज्य की 28 खदानों की होगी नीलामी, प्रस्ताव बनाने में जुटा विभाग, ये माइन्स होंगे नीलाम
खान विभाग जल्द ही राज्य की 28 खदानों की नीलामी करायेगा. नीलामी के पूर्व राज्य सरकार से इसकी अनुमति ली जायेगी. इसको लेकर विभाग कैबिनेट के लिए प्रस्ताव बनाने में जुटा है. खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा चिह्नित 28 खदानों की नीलामी दिसंबर 2021 तक या जनवरी 2022 में होने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय खान मंत्रालय ने झारखंड सरकार से खदानों की नीलामी कराने का आग्रह किया है. विस्तृत खबर
अखिलेश यादव के गढ़ में आज योगी आदित्यनाथ की हुंकार, 65 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण
उत्तर प्रदेश में चुनावी ऐलान से पहले आज अखिलेश यादव के गढ़ इटावा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा है. सीएम योगी यहां पर कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. सपा सुप्रीमो के क्षेत्र में सीएम की इस सभा पर सबकी नजर है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने इटावा में अखिलेश के किले में सेंध लगा दिया था. विस्तृत खबर
Mumbai Drugs Case : समीर वानखेड़े के हाथों से ले लिए गए आर्यन खान समेत 6 केस, दिल्ली की टीमें करेंगी जांच
मुंबई ड्रग्स मामले में शुक्रवार को बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंबई एनसीबी अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कुल छह मामलों की जांच नहीं करेगी. एनसीबी दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के उप महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने कहा है कि हमारे जोन के कुल 6 मामलों की जांच अब दिल्ली एनसीबी की टीमें करेंगी. इसमें आर्यन खान का मामला और 5 अन्य मामले शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह एक प्रशासनिक निर्णय है. विस्तृत खबर
अंबानी परिवार के लंदन में शिफ्ट होने का कोई इरादा नहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बयान जारी कर बताई ये सच्चाई
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबनी के परिवार के लंदन में शिफ्ट होने को लेकर चल रही खबरों पर विराम लगाते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि हाल ही में एक अखबार की रिपोर्ट ने सोशल मीडिया में अंबानी परिवार के लंदन के स्टोक पार्क में आंशिक रूप से रहने की योजना के बारे में अनुचित और निराधार अटकलों को जन्म दिया है. विस्तृत खबर
CBSE 12वीं की परीक्षा में होंगे 114 और 10वीं की परीक्षा में 75 विषय, ऐसी आयोजित की जायेगी
सीबीएसई की ओर से आज यह बताया गया है कि बोर्ड 12वीं में 114 विषय और दसवीं में 75 विषयों की पेशकश करता है. ऐसे में अगर सभी विषयों की परीक्षा आयोजित की जाये तो उसे आयोजित कराने में 45 से 50 दिन लगेंगे. विस्तृत खबर
CM का निर्देश: गड़बड़ी करने वाले अफसरों को खोज कर करें कठोर कार्रवाई, पुलिस मुख्यालय में हर दूसरे दिन समीक्षा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब को लेकर आये हाल के मामले को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है. शराबबंदी को लेकर उन्होंने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को चिह्नित कर उन पर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया. विस्तृत खबर
KL Rahul ने Athiya Shetty संग अपने रिश्ते को किया ऑफिशियल, इस तरह राहुल ने किया अपने प्यार का इजहार, PHOTOS
सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) के डेटिंग की खबरें काफी समय से सुनने में आ रही हैं. अथिया और राहुल अक्सर साथ में एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करने से भी पीछे नहीं हटते. अब केएल राहुल ने एक्ट्रेस से खुले आम अपने प्यार का इजहार किया. विस्तृत खबर