Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (8 नवंबर, सोमवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-छठी मैया की उपासना का महापर्व छठ आज से शुरू
-पीएम नरेंद्र मोदी संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी मार्ग के 5 और संत तुकाराम महाराज पालकी मार्ग के 3 सेक्शन को 4 लेन बनाने की आधारशिला आज रखेंगे.
-पंजाब: ‘तीन कृषि कानूनों को निरस्त’ करने के लिए चरणजीत सिंह चन्नी ने बुलाया विशेष सत्र
-केंद्र सरकार के दफ्तरों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस आज से
-टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और नामीबिया के बीच मुकाबला आज
-लखनऊ: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की सुनवाई आज, 8 लोगों की हुई थी मौत
-11 नवंबर को लखनऊ में पदयात्रा निकालेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा
-यूजी प्रवेश 2021 के लिए आज पांचवीं कट-ऑफ सूची जारी करेगा दिल्ली विश्वविद्यालय
चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत सोमवार को नहाय-खाय के साथ होगी. छठ व्रती स्नान करके नये कपड़े पहनेंगे और सादा भोजन करेंगे. इधर छठ को लेकर जिले के गंगा घाट तेजी से तैयार किये जा रहे हैं. घाटों पर तैयारियों से जुड़ा 90% तक काम पूरा हो चुका है. शेष बचे काम सोमवार शाम तक पूरे हो जायेंगे. विस्तृत खबर
नेतरहाट आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है. अब एक ही परीक्षा 100 अंकों की होगी. वर्ष 2020 तक नामांकन के लिए ली जानेवाली प्रवेश परीक्षा 200 अंकों की होती थी. नेतरहाट विद्यालय प्रबंधन ने इसे लेकर पत्र जारी किया है. नये पैटर्न में पांच विषयों की परीक्षा होगी. हर विषय से 20-20 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे. विस्तृत खबर
टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड कप 2021 में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी है. आज हुए मुकाबले में अफगानिस्तान न्यूजीलैंड के हाथों आठ विकेट से हार गया है और इसी के साथ अफगानिस्तान भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है. अगर आज अफगानिस्तान जीत जाता तो भारत और अफगानिस्तान दोनों के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहती. फिलहाल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. विस्तृत खबर
लोगों को जो कहना है कहने दें. मैं पूछता हूं कि क्या आप मंदिर नहीं जाते? मंदिर जाने में कोई बुराई नहीं है. मैं एक हिंदू हूं. मैं राम मंदिर में जाता हूं, मैं हनुमान मंदिर में भी जाता हूं. किसी को भी इससे क्या समस्या हो रही है? वे मुझ पर क्यों आरोप लगा रहे हैं. लोगों को जो कहना है, कहने दें. ये बातें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहीं हैं. विस्तृत खबर
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आज भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि हम आपकी जीभ काट देंगे अगर आप हमारे ऊपर अनावश्यक कमेंट करेंगे. उन्होंने कहा कि चीन अरुणाचल प्रदेश में हमपर हमला कर रहा है, लेकिन केंद्र सरकार उनपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. विस्तृत खबर
रविवार की दोपहर बांदा जेल में बंद माफिया से विधायक बने मुख्तार अंसारी से उनकी अकूत सम्पत्ति के बारे में ढेरों सवाल किए गए. करीब 12 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ED/ईडी) की टीम ने उनसे पूछताछ शुरू की. मैराथन स्तर के सवाल-जवाब शाम छह बजे तक चले. विस्तृत खबर
हिंदू पंचांग के अनुसार, छठ हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी यानी छठी तिथि पर मनाया जाता है. यह हमेशा दीपावली के 6 दिन बाद पड़ता है जो नहाय खाय की परंपरा से प्रारंभ होता है. विस्तृत खबर
पिछले हफ्ते रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) से बाहर हुई सिंगर अकासा सिंह (Akasa Singh), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के साथ अपने स्ट्रॉन्ग रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. घर के अंदर रहते हुए अकासा प्रतीक को पसंद करने लगी थी और उन्होंने खुद इस बात को माना भी था कि वो एक इंसान के रूप में उन्हें पसंद करती हैं. विस्तृत खबर
मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लैटफॉर्म अब कम्युनिटीज नाम के एक नये फीचर पर काम कर रहा है. व्हाट्सऐप का यह आगामी फीचर ग्रुप एडमिन को ज्यादा पावर देगा. साथ ही और अधिक लोगों को एक साथ जोड़ने की परमिशन भी देगा. बता दें कि व्हाट्सऐप ने हाल ही में एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए मोस्ट-अवेटेड मल्टी-डिवाइस सपोर्ट जारी किया है. विस्तृत खबर
यदि आपको याद हो तो गरीबों को मुफ्त अनाज देने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. यह अनाज नवंबर तक ही गरीबों को दिये जाने का प्लान है. इस बीच दिल्ली सरकार ने मुफ्त अनाज की योजना को छह महीने बढ़ा दिया है. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार से भी ऐसा करने की अपील की है. विस्तृत खबर
आज तारीख है 08 नवंबर 2021 दिन सोमवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं विस्तृत खबर