17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today News Wrap: खरगे के आवास पर I.N.D.I.A की बैठक, सीएम केजरीवाल को कोर्ट से फिर झटका, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Today News Wrap: लोकसभा चुनाव के लिए 7वें और आखिरी चरण की वोटिंग. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर 'इंडिया' गठबंधन की अहम बैठक. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से झटका लगा है. कन्याकुमारी में पीएम मोदी की साधना खत्म हो गई है.

I.N.D.I.A ब्लॉक की बैठक, खरगे के आवास पर जुटे विपक्षी नेता
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर’इंडिया’ अलाइंस की अहम बैठक हो रही है. बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवा, भगवंत मान समेत विपक्ष के कई नेता शामिल हुए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर.

Arvind Kejriwal को झटका, करना होगा सरेंडर
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई. यहां पढ़ें पूरी खबर.

कन्याकुमारी में पीएम मोदी की साधना खत्म
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान साधना कन्याकुमारी में समाप्त हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में , उसी जगह पर ध्यान लगाया था, जहां स्वामी विवेकानंद ने साधना की थी. यहां पढ़ें पूरी खबर.

लालू यादव गमछे की वजह से विवाद में घिरे
लालू यादव ने शनिवार को मतदान किया तो अपने गमछे की वजह से विवाद में भी घिर गए. भाजपा ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज की है और लालू यादव के ऊपर केस तक करने का अनुरोध किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर

बिहार में गर्मी से दारोगा-सिपाही की बिगड़ी तबीयत, महिला पुलिसकर्मी बेहोश
बिहार में मतदान के दौरान महिला पुलिसकर्मियों की हालत गर्मी की वजह से पस्त रही. कई बूथों पर गर्मी की मार से मतदानकर्मी तबाह दिखे. एक सिपाही बेहोश हो गयी. यहां पढ़ें पूरी खबर

LIVE: गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग के लिए महिलाओं की लंबी कतार
झारखंड की तीन लोकसभा सीटों दुमका, राजमहल और गोड्डा के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. 1 बजे तक 46.80 फीसदी वोटिंग हुई है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

यूपी में 7वें चरण का मतदान
13 लोकसभा क्षेत्रों और विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र दुद्धी के लिए मतदान जारी है. मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य फोटो पहचान पत्र मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान करने के लिए मान्य होंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर.

इस लोकसभा क्षेत्र में वोट बहिष्कार से प्रशासन में हड़कंप
राजमहल लोकसभा क्षेत्र में ग्रामीणों ने 2 बूथों पर वोट का बहिष्कार कर दिया. इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. यहां पढ़ें पूरी खबर.

यूपी में दोपहर 3 बजे तक 46.83 प्रतिशत मतदान
यूपी में 7वें चरण का मतदान जारी है. पहले दो घंटे में 12.94 प्रतिशत मतदान हुआ था. दोपहर तीन बजे तक महाराजगंज और चंदौली में 50 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

नीलांचल एक्सप्रेस हादसा में घायल 2 लोगों को मुरी लाया गया
दिल्ली से पुरी जा रही नीलांचल एक्सप्रेस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें रांची के मुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

T20 World Cup 2024: 5 भारतीय धुरंधर इस बार कर रहे हैं डेब्यू
भारतीय टीम में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसमें स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल भी शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं कैसा रहा है इनका टी20 में प्रदर्शन. यहां पढ़ें पूरी खबर

इन तीनों के साथ मिल क्यों मारना चाहता था सलमान खान को?
सलमान खान पर एक बार फिर मुसीबत आते-आते टल गई. जी हां भाईजान पर हमले की योजना बना रहे 4 संदिग्धों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि सभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ताल्लुक रखते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर

एक्सट्रीम बार डीजे हत्यकांड में इस्तेमाल किये गये हथियार बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
रांची के एक्सट्रीम बार डीजे हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. 3 आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर.

यूपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी
16 जून को आयोजित हो रहे यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जून के पहले हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा,एडमिट कार्ड जारी होते ही उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें