Today News Wrap: पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी ने सरकार बनाने का दावा किया, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap: लोकसभा सचिवालय के बुलेटिन के अनुसार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यपाल सिंह ऐतिहासिक श्री राम मंदिर के निर्माण और श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा की शुरुआत करेंगे. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

By Amitabh Kumar | February 10, 2024 7:13 AM
an image

10 फरवरी 2024 की बड़ी खबरें

  • आज संसद सत्र का आखिरी दिन है. बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है. संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन शनिवार को लोकसभा में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर चर्चा होगी.

  • पाकिस्तान में आठ अक्टूबर को हुए संसदीय और प्रांतीय चुनावों के लिए मतगणना अभी भी जारी है. चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थित उम्मीदवार सबसे आगे नजर आ रहे हैं.

अन्य बड़ी खबरों पर नजर
झारखंड : जेएससीसी परीक्षा प्रश्न पत्र लिक मामले में पटना, चेन्नई व रांची में एसआइटी का छापा, 11 हिरासत में

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के प्रश्न पत्र लिक मामले में एसआइटी ने पटना, चेन्नई व रांची में छापेमारी की है. एसआइटी ने कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया है. सभी से गहन पूछताछ की जा रही है. इनमें से पांच लोगों की संलिप्तता की जानकारी पुलिस को फिलहाल मिली है.  विस्तृत खबर

पाकिस्तान चुनाव: इमरान खान की पार्टी ने PPP और PML-N से हाथ मिलाने से किया इनकार, कहा- अकेले बनाएंगे सरकार

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने आज यानी  शुक्रवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है. विस्तृत खबर

रांची : ईडी ने सांसद धीरज साहू को आज बुलाया, हेमंत सोरेन और विनोद सिंह से पूछताछ जारी

दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास से जब्त कार के संबंध में सांसद धीरज साहू से शनिवार को पूछताछ की जायेगी. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आर्किटेक्ट विनोद सिंह से पूछताछ जारी है. ईडी ने शुक्रवार को पूर्व प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू का मोबाइल फोन का डाटा जांच के लिए लिया. विस्तृत खबर

स्पीकर को हटाने के प्रस्ताव पर इस दिन होगी चर्चा, फिर सरकार के विश्वास मतपर होगी बहस

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र सोमवार 12 फरवरी से शुरू हो रहा है. विधानसभा में पहले स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को पद से हटाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सरकार के लिए विश्वास का मत सदन में रखेंगे. विधानसभा के पहले दिन की कार्ययोजना शुक्रवार को जारी कर दी गयी. इसके मुताबिक 12 फरवरी को सदन में बजट सत्र के पहले दिन आसन पर विधानसभा अध्यक्ष होंगे. विस्तृत खबर

NEET UG 2024 Registration: नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

NEET UG 2024 Registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने स्नातक कार्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 9 फरवरी से शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntaonline.in पर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. विस्तृत खबर

संसद में राम मंदिर पर पेश होगा धन्यवाद प्रस्ताव, पीएम मोदी कर सकते हैं संबोधित, बीजेपी ने जारी किया व्हिप

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा में कल यानी शनिवार को धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए दोनों सदनों में अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी कर दिया है. अपने व्हीप में बीजेपी ने कहा है कि कुछ जरूरी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, इस पर समर्थन के लिए सभी सांसद 10 फरवरी को सदन में मौजूद रहने को कहा गया है. विस्तृत खबर

Bharat Ratna : जयंत सिंह ने कहा-दिल जीत लिया, किसानों के नेता थे चौधरी चरण सिंह,जानें कैसे बने थे प्रधानमंत्री

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजे जाने की घोषणा हुई है. यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडिल एक्स पर की है. चौधरी चरण सिंह को किसानों का नेता माना जाता है. उन्होंने ग्रामीण भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. विस्तृत खबर

Exit mobile version