Loading election data...

Today News Wrap: मोदी कैबिनेट के मंत्रियों में बिहार से 8, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, भारत से मैच हारा पाकिस्तान, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Today News Wrap: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला था जिसके बाद नरेंद्र मोदी ने रविवार को पीएम पद की शपथ ली. उनके साथ कई मंत्रियों ने भी शपथ ली. पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

By Amitabh Kumar | June 10, 2024 5:54 AM
an image

10 जून की बड़ी खबरें

  • मोदी सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट आज शाम 5 बजे प्रधानमंत्री आवास पर होनी है.
  • दिल्ली जल संकट को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना और जल मंत्री आतिशी के बीच आज बैठक होगी.
  • दिल्ली जलसंकट पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.
  • कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस के मुख्य आरोपी प्रज्वल रेवन्ना की कस्टडी आज खत्म हो रही है.
  • SKM प्रमुख पीएस तमांग आज सिक्किम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर

नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड तीसरी बार PM पद की शपथ ली

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने रविवार को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और इतिहास रच दिया. इसके साथ ही वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता और जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे नेता बन गए हैं. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

मोदी कैबिनेट के मंत्रियों में बिहार से 8

मोदी कैबिनेट 3.0 में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्‍ट्रपति भवन में रविवार शाम मंत्रियों के साथ शपथ ली. इनमें बिहार से 8 सांसद सदस्य हैं. आठ मंत्रियों में बीजेपी से चार मंत्रियो ने शपथ लिया. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे बॉलीवुड स्टार

नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की. इसमें शाहरुख खान, कंगना रनौत, रजनीकांत और अक्षय कुमार जैसे भारतीय सिनेमा के सितारे शामिल थे. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में 10 की मौत

जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी है, जिसके बस खाई में गिर गई और 10 लोगों की मौत हो गई. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

भारत ने पाकिस्तान को हराया

IND vs PAK: रविवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया. यह जीत भारत के लिहाज से काफी बड़ी जीत है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

रांची के सांसद संजय सेठ बने मोदी सरकार में मंत्री

रांची के लोकसभा सांसद संजय सेठ को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है. उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा मिला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

पाकुड़ के 2 गांवों में डायरिया का प्रकोप, 30 का चल रहा इलाज

पाकुड़ के 2 गांवों में डायरिया फैल गया है. इससे 30 लोग पीड़ित हो गए हैं. 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी लोगों का गांव में ही खुले आसमान के नीचे खटिया पर इलाज चल रहा है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

नक्सली कमांडर रही सोनम मरांडी गिरफ्तार

बिहार के लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के गोरदुआ गांव से पुलिस ने नक्सली सेक्शन कमांडर रही तालो दी उर्फ ​​सोनम मरांडी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

Exit mobile version