Today News Wrap: सीएम केजरीवाल की रिहाई से AAP में जश्न, ‘दुमका में आरक्षण को लेकर गरजे राजनाथ- पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Today News Wrap: सीएम अरविंजद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है. 2 जून को उन्हेंसरेंडर करना होगा. वहीं, सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने से AAP में जश्न का माहौल है. पढ़ें आज की बड़ी खबरें

By Pritish Sahay | May 10, 2024 3:53 PM
an image

10 मई की बड़ी खबरें

  • सीएम अरविंजद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत
  • 2 जून को केजरीवाल को सरेंडर करना होगा
  • सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने पर ममता ने जताई खुशी
  • 1 जून के बाद केजरीवाल को वापस जेल जाना होगा- बीजेपी
  • हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सोमवार को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
  • पुतिन ने मिशुस्तिन को पुन: नियुक्त किया रूस का प्रधानमंत्री

सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत
अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में जांच एजेंसी ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. आज उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. पढ़ें पूरी खबर

Arvind Kejriwal को अंतरिम जमानत से AAP में जश्न
सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत पर आम आदमी पार्टी ने खुशी जाहिर की है. आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि आज संविधान, लोकतंत्र की जीत हुई है. पढ़ें पूरी खबर

खूंटी में अमित शाह ने घुसपैठियों को बताया कांग्रेस का वोट बैंक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को खूंटी में थे. उन्होंने कहा कि घुसपैठिए कांग्रेस के वोट बैंक हैं. पढ़ें पूरी खबर.

किसी के माई के लाल में दम नहीं जो आरक्षण खत्म कर दे- राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने दुमका में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. रक्षा मंत्री ने आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि किसी के माई के लाल में दम नहीं है कि वो आरक्षण खत्म कर दे. पढ़ें पूरी खबर

माताएं और बहनें मेरी रक्षा कवच- महाराष्ट्र में गरजे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों का अहित किया है, वो गरीबों की भलाई नहीं चाहती है. पढ़ें पूरी खबर

संताल परगना में आज स्टार प्रचारकों का जमावड़ा
झारखंड के संताल परगना में शुक्रवार को नामांकन को लेकर स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लगेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन समेत कई दिग्गज चुनावी सभा में हुंकार भरेंगे. पढ़ें पूरी खबर

आरा में नामांकन करने पहुंचा उम्मीदवार गिरफ्तार
आरा में नामांकन करने पहुंचे एक निर्दलीय उम्मीदवार को पुलिस ने समाहरनालय परिसर में ही गिरफ्तार कर लिया. उम्मीदवार पर हत्या के प्रयास समेत कई आरोप हैं. पढ़ें पूरी खबर

खगड़िया में बवाल काटने वाले वोटर माने
खगड़िया संसदीय सीट के दो बूथों पर शुक्रवार को पुर्नमतदान कराया गया. इन दो बूथों के वोटर सड़क की मांग पूरा नहीं होने पर नाराज थे और वोट का बहिष्कार किया था. गुस्साए ग्रामीणों ने मतदान केंद्र के अंदर जाकर ईवीएम को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. पढ़ें पूरी खबर

जल्द ही पिता बनने वाले हैं Justin Bieber
जस्टिन बीबर और हैली बीबर ने आज फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. कपल जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं. जस्टिन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और फोटोज की सीरीज शेयर की, जिसमें हैली बेबी बंप दिखाती नजर आ रही हैं. पढ़ें पूरी खबर

CSK vs GT मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11
IPL 2024 का 59वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. होने वाले रोमांचक मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11. पढ़ें पूरी खबर

जल्द ही पिता बनने वाले हैं Justin Bieber
जस्टिन बीबर और हैली बीबर ने आज फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. कपल जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं. जस्टिन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और फोटोज की सीरीज शेयर की, जिसमें हैली बेबी बंप दिखाती नजर आ रही हैं. पढ़ें पूरी खबर

भागलपुर में सड़क हादसा, तीन दोस्तों की मौत
बिहार के भागलपुर अंतर्गत नवगछिया में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. पढ़ें पूरी खबर

नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में 2 आरोपियों को आजीवन कारावास
महाराष्ट्र के पुणे की एक विशेष अदालत अंधविश्वास के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले कार्यकर्ता डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले में शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया. पढ़ें पूरी खबर

‘पाक के पास परमाणु हथियार’, मणिशंकर अय्यर
लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार है. इसलिए उसे सम्मान दिश जाना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर

संदेशखाली वीडियो मामला पहुचा कलकत्ता हाई कोर्ट
संदेशखली के वीडियो को लेकर बीजेपी नेता गंगाधर कयाल ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आरोप है कि उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर फर्जी वीडियो बनाया गया. इसे सोशल मीडिया पर फैलाया गया है. पढ़ें पूरी खबर

1 रुपये में यहां मिल रहा 24 कैरेट खरा सोना
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन आप फिजिकल गोल्ड के बजाय डिजिटल गोल्ड में भी निवेश कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि यह सोना सुरक्षित भी रहता है और इसमें नकली होने या धोखे का कोई खतरा भी नहीं होता है. पढ़ें पूरी खबर

TN SSLC Result 2024 आज होगा जारी
TN SSLC Result 2024: सरकारी परीक्षा निदेशालय (DGE) तमिलनाडु शुक्रवार यानी 10 मई, 2024 को सुबह 9.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित करेगा. पढ़ें पूरी खबर


Exit mobile version