11 जनवरी 2024 की बड़ी खबरें
-
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को आज तलब किया है.
-
बांग्लादेश ने 36-सदस्यीय मंत्रिपरिषद की घोषणा की, जिसमें कई मौजूदा मंत्री भी शामिल हैं. ये प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व में आज शपथ लेने वाले हैं.
-
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामोत्सव की छटा आज से शुरू होने जा रहे गोरखपुर महोत्सव की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भी दिखेगी.
शिबू सोरेन यानी गुरुजी झारखंड के सबसे बड़े आदिवासी जननेता हैं. 11 जनवरी को वे 80 साल के हो जायेंगे. झारखंड अलग राज्य बनाने और महाजनी प्रथा खत्म करने में उनका बड़ा योगदान है. उन्होंने जंगलों और पारसनाथ की पहाड़ियों में रह कर भी महाजनों के खिलाफ संघर्ष किया, अलग राज्य की लड़ाई लड़ी. जमीनी नेता हैं. उनके संघर्ष की कहानी का कुछ हिस्सा मीडिया में आता रहा है, लेकिन कुछ ऐसी जानकारियां हैं, जो आज तक सामने नहीं आयी हैं. विस्तृत खबर
महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा. विधायकों की अयोग्यता मामले में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अपना फैसला सुनाया. उन्होंने उद्धव ठाकरे गुट को झटका देते हुए एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना करार दिया. इससे पहले चुनाव आयोग ने भी यही फैसला माना था. बहरहाल स्पीकर के फैसले के बाद शिंदे गुट में जश्न का माहौल है, तो उद्धव गुट में नाराजगी दिख रही है. तो आइये फैसले पर किसने क्या कहा, इसपर एक नजर डालें. विस्तृत खबर
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेजी से हो रही है. समारोह में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण पत्र भी भेजा जा रहा है. एक और देशभर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह देखी जा रही है, तो दूसरी ओर इसपर राजनीति भी जारी है. कांग्रेस ने समारोह का बहिष्कार कर दिया है. अब बीजेपी के फायर ब्रांड नेता देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के समारोह में शामिल होने की खबर मिल रही है. बताया जा रहा है कि राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी नेता रहे आडवाणी भी समारोह का हिस्सा होंगे. विस्तृत खबर
जदयू के जिला पदाधिकारियों एवं प्रमुख नेताओं की बैठक बुधवार को सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 21 जनवरी को रामगढ़ में होने वाले नीतीश जोहार कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ताओं के शिरकत करने का निर्णय लिया. बैठक में झारखंड प्रदेश जदयू के अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद खीरू महतो ने कहा कि 21 जनवरी को बिहार के सीएम सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार रामगढ़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. विस्तृत खबर
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष और सोनिया गांधी के बेहद करीबी सैम पित्रोदा ने बुधवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर दिलचस्प कहानी शेयर की. उन्होंने बताया, एक बार जब राजीव गांधी लगातार 5 हजार लोगों से हाथ मिलाए थे, तो उनकी हथेलियों से खून बहने लगा था. विस्तृत खबर
श्री रामलला के दर्शन के आने वाले भक्तों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से प्रसाद मिलेगा. 22 जनवरी के बाद से यह व्यवस्था लागू होगी. श्रद्धालु वहां प्रसाद नहीं चढ़ा सकेंगे. वह सर्फ अपने रामलला को निहार सकेंगे. उनकी बलैया लेंगे और शीश नवाएंगे. प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिदिन रामलाल की तीन बार आरती होगी. विस्तृत खबर
Aaj Ka Rashifal,11 जनवरी 2024: आज तारीख है 11 जनवरी 2024 दिन गुरूवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.
देखें आज का राशिफल
मणिपुर सरकार ने बुधवार को कांग्रेस की 14 जनवरी से प्रस्तावित ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को सीमित संख्या में प्रतिभागियों के सा उस मैदान से शुरू करने की अनुमति दे दी जिसकी मांग पार्टी की ओर से की गई थी. विस्तृत खबर
लोकसभा चुनाव 2024 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. लेकिन महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला सुलझता नहीं दिख रहा है. सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन में तीन सप्ताह पहले शुरू हुई बातचीत. लेकिन अब तक सभी दल अपनी दावेदारी के साथ डटे हुए हैं. जदयू के नेता कई बार कह चुके हैं कि उनका 17 सीटों के दावों का आधार भी है. पिछले लोकसभा चुनाव में जदयू 16 सीटों पर जीती थी. वहीं वामपंथी दलों में भी अब सीट बंटवारे को लेकर खलबली मची हुई है. भाकपा माले की पोलित ब्यूरो की तीन सदस्यीय टीम ने इस संबंध में राजद नेता और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात कर अपनी पांच सीटों की मांग को रखा है. विस्तृत खबर